---Advertisement---

अंधविश्वास का कहर: ओझा-गुणी के शक में शख्स की पहले जीभ काटी फिर मारकर जला दिया, क्षेत्र में मची सनसनी

On: September 11, 2025 8:10 AM
---Advertisement---

चतरा: जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के खूंटीटोला गांव में मंगलवार की शाम अंधविश्वास ने एक और जान ले ली। गांव के दबंगों ने 45 वर्षीय धर्मदेव उरांव की ओझा-गुणी के शक में पहले जीभ काट दी, फिर बेरहमी से लाठियों से पीटकर हत्या कर दी और शव को जला दिया। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

पंचायत के बाद दी गई सजा

जानकारी के अनुसार, हत्या से पहले गांव में पंचायत बुलाई गई थी। उसी पंचायत के फैसले के बाद धर्मदेव पर हमला किया गया। मृतक पर आरोप था कि कुछ महीने पहले उसके गोतिया परिवार के एक युवक की मौत हुई थी, और उस मौत के लिए धर्मदेव को जिम्मेदार ठहराया जा रहा था। अंदेशा जताया जा रहा है कि इसी मौत का बदला लेने के लिए ग्रामीणों ने यह नृशंस वारदात अंजाम दी।

परिवार लापता, आशंका गहराई

धर्मदेव उरांव के तीन बेटे और पत्नी भी अचानक से घर से लापता हैं। मंगलवार को ही मृतक का एक बेटा बाहर से घर लौटा था, लेकिन घटना के बाद पूरा परिवार गायब है। पुलिस को आशंका है कि या तो दबंगों ने उन्हें कब्जे में ले लिया है या फिर भयवश वे गांव छोड़कर फरार हो गए हैं।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की जानकारी मिलते ही टंडवा पुलिस और वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे। डीएसपी प्रभात रंजन बरवार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला अंधविश्वास और बदले की भावना से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। पुलिस टीम ने मृतक के गोतिया परिवार के घरों पर छापेमारी की, लेकिन सभी लोग फरार मिले और घरों में ताले लटके मिले। फिलहाल पुलिस गांव वालों से पूछताछ कर रही है, लेकिन लोग चुप्पी साधे हुए हैं।

अंधविश्वास पर कड़ा प्रहार जरूरी

यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि ग्रामीण इलाकों में आज भी अंधविश्वास किस कदर गहरी जड़ें जमाए हुए है। ओझा-गुणी के शक में हत्या जैसी वारदातें समाज और कानून व्यवस्था दोनों के लिए चुनौती हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now