---Advertisement---

खूंटी: ग्राम प्रधान हत्याकांड का खुलासा, अफीम लूटने के लिए किया गया था मर्डर; 10 गिरफ्तार

On: July 1, 2025 5:30 AM
---Advertisement---

खूंटी: जिले के लांदुप पंचायत के काड़ेतुबिद गांव के ग्राम प्रधान सह भाजपा नेता बलराम मुंडा हत्याकांड का खुलासा हो गया है। पुलिस ने इस वारदात में शामिल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों को पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया। पुलिस ने अपराधियों के पास से हथियार, गोलियां, 10 मोबाइल फोन, चाकू, बाइक और मृतक का मोबाइल बरामद किया है।

यह हत्या शनिवार रात खूंटी थाना क्षेत्र के काड़ेतुबिद गांव में की गई थी, जहां मुंडा को पहले गोली मारी गई और फिर धारदार हथियार से काट डाला गया। खूंटी के एसपी मनीष टोप्पो ने सोमवार को बताया कि इन आरोपियों को इस शक के आधार पर मुंडा के घर में घुसकर हमला किया गया कि वहां बड़ी मात्रा में अफीम छिपा हुआ है। जब उन्हें वहां कुछ नहीं मिला तो गुस्से में उन्होंने ग्राम प्रधान की हत्या कर दी। पुलिस जांच में यह साफ हुआ है कि बलराम मुंडा का अफीम तस्करी या किसी भी प्रकार के नशे के कारोबार से कोई संबंध नहीं था।

गिरफ्तार आरोपियों में बीरबल मुंडा, सीनू मुंडा, बुधराम हस्सा उर्फ मास्टर, केदार मुंडा उर्फ बुध उर्फ चैनल, पुष्पेंद्र यादव, पतरस पाहन, पलटन मुंडा, पाउ पाहन, अभिषेक हस्सा और कालीप पुर्ती शामिल हैं। पुलिस ने सबसे पहले बीरबल मुंडा, सीनू मुंडा और बुधराम हस्सा को गिरफ्तार किया। इनकी निशानदेही पर हथियार बरामद किए गए और अन्य आरोपियों की जानकारी मिली। इसके बाद खूंटी थाना क्षेत्र के मोहनाटोली स्थित एक किराए के मकान से सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अभिषेक हस्सा और कालीप पुर्ती के पास से दो देसी कट्टा और दो गोलियां जब्त की। पूछताछ में सभी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now