---Advertisement---

गढ़वा के युवक की रांची में निर्मम हत्या: पहले बेरहमी से पीटा, फिर कार से कुचलकर मार डाला

On: January 6, 2026 9:53 AM
---Advertisement---

रांची: राजधानी रांची के लालपुर इलाके में रविवार देर रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मामूली विवाद ने इतना उग्र रूप ले लिया कि गढ़वा जिले के युवक अंकित कुमार सिंह (25) को अपनी जान गंवानी पड़ी।

आरोप है कि कुछ युवकों ने पहले अंकित की बेरहमी से पिटाई की और फिर उसे कार से कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही हालत गंभीर हो गई। मृतक अंकित कुमार सिंह गढ़वा जिले के मझिआंव थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिगांवा गांव का निवासी था। इस घटना को लेकर मृतक के मामा सत्यप्रकाश सिंह ने गढ़वा थाने में जीरो एफआईआर दर्ज कराई है। प्राथमिकी में उन्होंने इसे सुनियोजित साजिश के तहत की गई हत्या बताया है। एफआईआर में पलामू जिले के लेस्लीगंज निवासी रमनदीप सिंह, रोशन गुप्ता, अंशुल समेत चार-पांच अन्य युवकों को नामजद आरोपी बनाया गया है।


प्राथमिकी के अनुसार, रविवार रात सत्यप्रकाश सिंह अपने भगीने अंकित कुमार सिंह और उसके दोस्तों अर्णव उर्फ सेजल तथा आकाश के साथ लालपुर चौक के पास स्थित मून डिस्को बार में खाना खाने गए थे। इसी दौरान वहां मौजूद युवकों के एक अन्य ग्रुप से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बाद जब सभी लोग बाहर निकले, तो दूसरे ग्रुप के एक युवक ने अंकित के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी।


इस बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी बढ़ गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। आरोप है कि दूसरे ग्रुप के युवकों ने अंकित को घेर लिया और उसकी जमकर पिटाई की। इसके बाद आरोपियों ने कार से उसे कुचल दिया। इस हमले में सत्यप्रकाश सिंह और आकाश को भी कार की चपेट में आने से चोटें आईं है।
घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद घायल अवस्था में अंकित को परिजन और दोस्त रांची सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे रिम्स रेफर कर दिया। रिम्स पहुंचने पर डॉक्टरों ने अंकित को मृत घोषित कर दिया। परिजन इससे संतुष्ट नहीं हुए और उसे हेल्थ प्वाइंट अस्पताल भी ले जाया गया, लेकिन वहां भी डॉक्टरों ने उसे मृत बताया।


इस घटना के बाद इलाके में आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने जीरो एफआईआर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now