गणेश महाली को टिकट न मिलने से भाजपा नेता सम्राट कुमार ने की बगावत!पार्टी के सभी पदों से दिया इस्तीफा
थाम सकते हैं झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन
फेसबुक पर लिखा पोस्ट सरायकेला खरसावां से हार रही है बीजेपी
खरसावां से उम्मीदवार का पुरजोर विरोध पार्टी विचार करे
सरायकेला खरसावां:भाजपा नेता गणेश महाली के इस्तीफा के बाद भाजपा नेता सम्राट कुमार ने अपने फेसबुक और सोशल मीडियो के माध्यम से लिखा है कि अपने सभी पदों से इस्तीफा देता हूं। वे काफी लंबे समय से भाजपा में बने हुए थे और वे कई पद में रह चुके थे। लेकिन अब भाजपा को अलविदा कह दिया है। इनके जाने से भाजपा सरायकेला खरसावां को नुकसान होगा या भाजपा की जीत होगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि वे कौन सी पार्टी में जाते है अपने समर्थकों के साथ। क्योंकि वे गणेश महाली के बहुत ही करीब माने जाते हैं।
आपको बताते चले,जिला सरायकेला खरसावां के भाजपा युवा नेता जो पार्टी के लिए हर समय मजबूत करने के लिए लगा रहता है वो आज बहुत बड़ी बात कह दी और पोस्ट कर के उन्होंने कहा कि इस बार हम लोग सोच रहे थे कि संगठन को और मजबूत करेंगे लेकिन कुछ बड़ा नेताओं के कारण सगंठन ख़राब हो चुकी है बड़े नेता लोग आजकल छोटे कार्यकर्ता को वैल्यू नहीं देते हैं। अपने आप को बहुत होशियार समझते हैं और चुनाव के समीप आने से दिखने लगते है लेकिन वही एक ऐसे जमीनी नेता है जो सबको ले के सरायकेला खरसावां भाजपा संगठन को चलाने काम करते हैं। उनका नाम गणेश महाली है।वे सबको सम्मान दिया करते है चाहे ओ बड़े रहे या छोटे,ओ लगातार सबके सुख दुख में शामिल होते है और आर्थिक सहयोग करते है,जो व्यक्ति अस्पताल में पैसे देने में असमर्थ है। बहुतों का हॉस्पिटल में बिल माफ कराया,उनके घर में आज भी जनता दरबार लगे रहते है, वो सभी की समस्या का समाधान करते है। लेकिन पार्टी उन्हें इस विधासभा का टिकट नहीं दे के बहुत बड़ा गलती कर दिया क्योंकि उनसे कोई मजबूत और समाजसेवी इस सरायकेला खरसावां विधानसभा में कोई है नहीं है ये कहना है भाजपा नेता सम्राट कुमार,(रोहित) का।
उन्होंने भाजपा का दामन छोड़ने तक की बात कर दी थी क्योंकि जिस पार्टी इज्जत और सम्मान नहीं मिलेगा उस पार्टी में रहना नहीं है उन्होंने मीडिया से संपर्क कर के कहा है और अपने फेसबुक अकाउंट से पोस्ट भी किया है पार्टी के ख़िलाफ़ ।
- Advertisement -