निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई: उप विकास आयुक्त

On: November 4, 2024 5:19 PM

---Advertisement---
गढ़वा: विधानसभा आम निर्वाचन, 2024 के मद्द्येनज़र पीठासीन पदाधिकारियों एवं विभिन्न मतदान पदाधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। इस निमित 80- गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के अधीन विभिन्न गठित मतदान दल में अलग-अलग पदों का दायित्व सौंपा गया है।
पीठासीन पदाधिकारी एवं मतदान पदाधिकारियों को विधानसभा निर्वाचन के तहत सौंपे गए महत्वपूर्ण दायित्वों को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के उद्देश्य से विभिन्न निर्धारित तिथियों में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कराये जा रहे हैं। परंतु प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कुछ पीठासीन पदाधिकारी एवं मतदान पदाधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित रहकर निर्वाचन कार्यो के प्रति लापरवाही बरती गई है। 3 नवंबर 2024 को राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय गढ़वा में आयोजित पार्टी मिलान प्रशिक्षण कार्यक्रम में शैलेश कुमार शर्मा, लिपिक, अंचल कार्यालय, भवनाथपुर, प्रथम मतदान पदाधिकारी, पार्टी संख्या-80/005, शारिक अनवर, कनीय अभियंता, प्रखण्ड कार्यालय, गढ़वा, प्रथम मतदान पदाधिकारी, पार्टी संख्या-80/006, कुनपत सिंह, सहायक अध्यापक, UMS Hetar Kala, Chiniya द्वितीय मतदान पदाधिकारी, पार्टी संख्या-80/114, गुलाम सरवर, सहायक अध्यापक, NPS Khatkhariya Tola Raro, Dandai तृतीय मतदान पदाधिकारी, पार्टी संख्या-80/096 एवं धीरेन्द्र पाल, सहायक अध्यापक, UMS Belpahari, Bhawnathpur तृतीय मतदान पदाधिकारी, पार्टी संख्या-80/139 उक्त प्रशिक्षण कार्य में अनुपस्थित पाए गयें।
जबकि इसी प्रकार 4 नवंबर 2024 को उक्त विद्यालय में ही आयोजित पार्टी मिलान प्रशिक्षण कार्यक्रम में दिनेश पाठक PGT, RK-2 HS, Dhurki पीठासीन पदाधिकारी, पार्टी संख्या-80/170, सिद्धेश्वर नाथ सिंह, लिपिक, प्रखण्ड कार्यालय, केतार, प्रथम मतदान पदाधिकारी, पार्टी संख्या 80/194, विकास कुमार सिंह, सहायक शिक्षक, Lohiya Samta HS, Ketar, द्वितीय मतदान पदाधिकारी, पार्टी संख्या-80/200, दिलीप कुमार जायसवाल, सहायक अध्यापक, MS Ketar, द्वितीय मतदान पदाधिकारी, पार्टी संख्या-80/267 एवं बिनोद चौधरी, सहायक अध्यापक, UPS Dunukhar Rejo, Meral, तृतीय मतदान पदाधिकारी, पार्टी संख्या-80/283 भी अपने-अपने प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित रहें। निर्वाचन जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य सम्पादन में उपरोक्त पीठासीन पदाधिकारी एवं विभिन्न मतदान पदाधिकारियों द्वारा बरती जाने वाली लापरवाही/अनुशासनहीनता के लिए उनके विरूद्ध उप विकास आयुक्त -सह- नोडल पदाधिकारी कार्मिक कोषांग द्वारा उपरोक्त सभी के विरुद्ध कारण पृच्छा कर दण्डात्मक कार्रवाई करने की बात कही गई है।