---Advertisement---

पलामू: डीसी ने जनता दरबार में सुनी आमलोगों की समस्याएं, समाधान का दिया आश्वासन

On: August 6, 2025 7:28 PM
---Advertisement---

पलामू: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी समीरा एस की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये लोगों ने अपनी समस्याओं को डीसी के समक्ष रखा। पब्लिक की बातों को सुनते हुए उपायुक्त ने मौके पर ही संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवेदनों की प्रति अग्रसारित करते हुए त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई 15 दिनों के भीतर सुनिश्चित करने की बात कही।

जनता दरबार में पाटन से आये प्रभु नाथ मिस्त्री ने बताया कि वो राजकीय कृत उच्च विद्यालय,पाटन में अनुसेवक के पद पर कार्यरत थे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है,लेकिन जनवरी और फरवरी का वेतन भी नहीं मिला है जबकि उनके साथ कार्य कर रहे अन्य साथियों को उक्त दोनों माह का वेतन मिल गया है। उन्होंने डीसी से दो माह का वेतन दिलाने हेतु अनुरोध किया।

इसी क्रम में नवाजयपुर,पाटन से आये निरंजन प्रसाद ने अंचलाधिकारी पाटन द्वारा ऑनलाइन रसीद नहीं काटे जाने को लेकर शिकायत किया।

इसी तरह सतबरवा के प्रस्तावित बालिका उच्च विद्यालय के शिक्षक अमन कुमार गुप्ता ने इसी विद्यालय प्रधानाध्यापिका द्वारा अनुदान की राशि गबन करने एवं सेवानिवृत शिक्षक बिहारी प्रसाद द्वारा किये जा रहे शोषण एवं अनैतिक कार्यों के विषय पर उपायुक्त को अवगत कराया।

ग्रीन वैली इंटरनेशनल स्कूल के विरुद्ध अवैध फीस लिए जाने की शिकायत

जनता दरबार में शहर के बारालोटा से आये नीरज कुमार ने कहा कि उनका पुत्र ग्रीन वैली इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा छः का छात्र है।इस विद्यालय द्वारा अवैध रूप से बिजली कनेक्शन लिया गया है बावजूद इसके बिजली बिल के नाम पर छात्रों से अवैध वसूली की जा रही है। उन्होंने बताया कि स्कूल के निदेशक स्वयं सरकारी स्कूल के शिक्षक है वो ज्यादातर समय इसी स्कूल में बिताते हैं।उन्होंने उपायुक्त से न्याय की गुहार लगायी। सदर प्रखंड के पोखराहा से आये मदन सिंह ने उपायुक्त से बिहार सरकार द्वारा दुखनी देवी के नाम से बंदोबस्त हुए भूमि को अवध बिहारी सिंह वगैरह द्वारा अवैध कब्जा किये जाने की शिकायत की।

उपरोक्त के अतिरिक्त जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि विवाद,सार्वजनिक रास्ता रोकने,मुख्यमंत्री रोजगार सृजन, फ़र्ज़ी आंगनवाड़ी सेविका के चयन होने, अयोग्य लाभुकों को पीएम आवास दिये जाने, दाखिल खारिज,राजस्व,स्वास्थ्य विभाग,आपूर्ति,पेयजल, शिक्षा, कल्याण विभाग से संबंधित आवेदन प्राप्त किये गए।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now