मेदिनीनगर (पलामू): आज मंगलवार (23 अप्रैल) को पलामू लोकसभा निर्वाचन के नामांकन के पांचवें दिन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अभय कुमार, बहुजन समाज पार्टी के कामेश्वर बैठा व पीपुल्स पार्टी ऑफ़ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के वृंदा राम के द्वारा नामांकन दाखिल किया गया।
पलामू लोकसभा सीट पर नामांकन को लेकर समाहरणालय परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। नामांकन स्थल पर तैनाती के लिए आधा दर्जन से अधिक दंडाधिकारी नियुक्त किए गए हैं। वहीं समाहरणालय के 100 मीटर की परिधि में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है।
पलामू में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मतदान होना और 13 मई को वोटिंग की जाएगी। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के नामांकन की प्रक्रिया 25 अप्रैल तक जारी रहेगी। 29 अप्रैल की शाम तक नामांकन पत्र को वापस लिया जा सकता है।