बाराद्वारी कुम्हारपाड़ा शनि हनुमान मंदिर से 5 जून को भव्य कलश यात्रा, महाभोग, सुंदरकांड पाठ का आयोजन
जमशेदपुर: बाराद्वारी कुम्हारपाड़ा श्री शिव शनि हनुमान मंदिर के जन्मोत्सव के उपलक्ष में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखा गया, जिसमे मंदिर के संस्थापक विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि आगामी 5/ 6/ 2024 को सुबह 6 बजे भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया है जो की बाराद्वारी कुम्हारपाड़ा मंदिर से प्रारंभ होकर गाजे बाजे के साथ साकची होते हुए दोमुहानी से कलश लेकर बाराद्वारी कुम्हारपाड़ा मंदिर वापस आएगी। जहां श्रद्धालु लोग के लिए महाभोग का आयोजन किया गया है और संध्या 5:00 से सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। वही 06/06/ 2024 को प्रातः 04 बजे श्री शनि देव को पंचतत्व स्नान कराया जाएगा उसके बाद दोपहर 01बजे से संध्या 5:00 बजे तक महाप्रसाद सभी श्रद्धालुओं को वितरण किया जाएगा। रात्रि 08 बजे से भव्य जागरण एवं झांकी का आयोजन किया जाएगा।
- Advertisement -