---Advertisement---

बेरहमी से पिटाई, आंखें फोड़ी, फिर छाती में चाकू से वार; पटना में दो बच्चों की नृशंस हत्या के बाद भारी हंगामा

On: July 15, 2024 7:46 AM
---Advertisement---

Patna: बिहार की राजधानी पटना से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां बेउर इलाके में सड़क किनारे एक गड्ढे में दो बच्चों के शव होने की जानकारी सामने आई। इनकी पहचान विवेक कुमार (12) और प्रत्युष कुमार (11) के रूप में हुई है। दोनों गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के सरिस्ताबाद निवासी हैं।

लोगों का गुस्सा और भड़क गया, जब पीटकर हत्या करने के साथ ही आंखें फोड़े जाने की सूचना लोगों के बीच फैली। दोनों की लाशें देखकर स्पष्ट लग रहा है कि अपराधियों ने उन्हें बेरहमी से पीटा। फिर दोनों की आंखें फोड़ दी। इससे भी मन नहीं भरा तो दोनों के छाती में चाकू से वार किया। लोग हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

लोगों का दावा है कि रविवार शाम से दोनों बच्चे लापता थे। उसके बाद अचानक लापता हो गए। काफी प्रयास के बाद जब दोनों का सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने इसकी सूचना गर्दनीबाग थाने को दी। थाने में किसी पदाधिकारी की उपस्थिति नहीं होने का हवाला देकर परिजनों को टरका दिया गया। इसके बाद परिवार के सभी लोग रात भर दोनों बच्चे को खोजते रहे।

घटना से गुस्साए लोगों ने आज सुबह पटना बाइपास सड़क को जाम कर किया और प्रदर्शन करने लगे। वारदात के बाद गर्दनीबाग और बेउर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now