एजेंसी: बॉलीवुड में ही मैन के नाम से विख्यात धर्मेंद्र की मौत की खबर कई सोशल मीडिया और मीडिया पर दिखाई जा रही है। आगे चलने की होड़ में कई मीडिया और सोशल मीडिया पर यह खबर चल रही है।
इधर इस खबर को हेमा मालिनी ने ट्वीट कर झूठ कहा है और उनकी बेटी ईशा देओल ने भी इस खबर का खंडन किया है और कहां है कि धर्मेंद्र अभी स्थिर है उनकी हालत में सुधार हो रहा है।
https://x.com/dreamgirlhema/status/1988097001305894928?t=WWsMsB-xdA_5z8M7QRxl9g&s=08
इधर दूसरी ओर मीडिया और सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें चलने के बाद लोगों ने मीडिया को आधे हाथों लिया है और कहा है कि लाल किला ब्लास्ट से ध्यान बांटने के लिए ऐसा प्रोपेगेंडा फैलाई जा रहा है।
देखें हेमा मालिनी का ट्वीट













