---Advertisement---

मणिपुर में सुरक्षाबलों के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, 30 IED, 203 हथियार समेत ग्रेनेड किए बरामद

On: July 5, 2025 3:55 AM
---Advertisement---

इंफाल: मणिपुर में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। 3 जुलाई, 2025 की मध्यरात्रि से 4 जुलाई, 2025 की सुबह तक, सुरक्षाबलों ने मणिपुर के पहाड़ी जिलों में व्यापक तलाशी अभियान चलाया। विभिन्न स्थानों पर छिपाए गए हथियारों, गोला-बारूद और अन्य युद्ध सामग्री के बारे में विशेष खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए, मणिपुर पुलिस, असम राइफल्स/सेना और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) की संयुक्त टीमों द्वारा तेंगनौपाल, कांगपोकपी, चंदेल और चुराचांदपुर जिलों के अंदरूनी और संदिग्ध इलाकों में एक साथ कई जगहों पर समन्वित अभियान चलाए गए। इस दौरान सुरक्षा बलों ने 200 से अधिक हथियार, 30 आइईडी और युद्ध संबंधी सामग्री बरामद की है।

एडीजीपी ने बताया कि इस दौरान बड़ी संख्या में हथियार बरामद हुए, जिसमें 21 इंसास राइफलें, 11 एके सीरीज, 26 एसएलआर, दो स्नाइपर, तीन कार्बाइन, 17 Pt 303 राइफलें, दो 51 MM Mor, 18 सिंगल शॉट ब्रीच लोडेड, 11 सिंगल बैरल बोल्ट एक्शन, चार मजल-लोडेड राइफलें, छह सिंगल बोर, दो MA असॉल्ट राइफलें, नौ पिस्तौल और 38 पम्पी शामिल हैं। इसके अलावा सुरक्षा बलों को 109 गोलाबारूद और 10 ग्रेनेड भी मिले हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now