मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के क्रियान्वयन हेतु जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में सामान्य निकाय की बैठक संपन्न

शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज़

रांची:- उपायुक्त, श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा आज मंगलवार को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित सभागार में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम और नियमावली के क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय निगरानी एवं अनुश्रवण समिति की बैठक, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्गों के लिए मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के कार्यान्वयन हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक एवं मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के क्रियान्वयन हेतु सामान्य निकाय की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में परियोजना निदेशक आई.टी.डी.ए. रांची, श्री सुधीर बाड़ा, जिला कल्याण पदाधिकारी रांची, श्रीमति संगीता शरण, सिविल सर्जन (सदर) रांची, डॉ. प्रभात कुमार, डॉ. राम दयाल मुण्डा जनजाति शोध संस्थान रांची, (मनोनीत विशेषज्ञ), डॉ. सोमा सिंह, केंद्रीय मंत्री भारत सरकार मा. अर्जुन मुण्डा के प्रतिनिधि, श्री सुदर्शन भगत, मा. सांसद लोहरदगा लोक सभा क्षेत्र के प्रतिनिधि, श्री संजय सेठ, मा. सांसद रांची लोक सभा क्षेत्र के प्रतिनिधि, श्री आदित्य साहू, मा. राज्यसभा के प्रतिनिधि, श्री सुदेश महतो के प्रतिनिधि, श्री राजेश कच्छप, मा. विधायक खिजरी विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधि, नेहा तिर्की, मा. विधायक मांडर विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधि एवं सम्बंधित सभी अधिकारी उपस्थित थे।

अधिनियम के अंतर्गत मुआवजा भुगतान करने की सहमति

बैठक में उपायुक्त रांची, श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम और नियमावली के कार्यान्वयन हेतु जिला स्तरीय निगरानी एवं अनुश्रवण समिति की बैठक करते हुए क्रमवार समीक्षा की गई। जिसमें अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत जिला स्तरीय अनुश्रवण एवं निगरानी समिति के द्वारा कुल-75 प्रस्ताव पर निर्णय लेते हुए सभी मामलों पर एक-एक कर समीक्षा करते हुए अधिनियम के अंतर्गत मुआवजा भुगतान करने की सहमति प्रदान की गई।

अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम

जानकारी हो की यह अधिनियम अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के सदस्यों के विरुद्ध किए गए अपराधों के निवारण के लिए है, अधिनियम ऐसे अपराधों के संबंध में मुकदमा चलाने तथा ऐसे अपराधों से पीड़ित व्यक्तियों के लिए राहत एवं पुनर्वास का प्रावधान करता है।

अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्गों के लिए मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना

उपायुक्त रांची, श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्गों के लिए मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के कार्यान्वयन हेतु जिला स्तरीय समिति की क्रमवार बैठक करते हुए, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना (वित्तीय वर्ष-2023-24) में सिविल सर्जन, रांची द्वारा अनुशंसित लाभुकों की विवरणी के आधार जिला स्तरीय समिति द्वारा अनुशंसा किया गया जिसमें- अनुसूचित जनजाति कुल प्राप्त आवेदन- 69, अनुसूचित जाति कुल प्राप्त आवेदन-17, पिछडी जाति कुल प्राप्त आवेदन-108, टोटल-194 आवेदन है।

मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के क्रियान्वयन हेतु सामान्य निकाय की बैठक

उपायुक्त रांची, श्री राहुल कुमार सिन्हा ने बैठक में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के क्रियान्वयन हेतु सामान्य निकाय की बैठक की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्राप्त आवेदन का अनुमोदन एवं मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्राप्त आवेदन के अनुमोदन पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना वित्तीय वर्ष-2020-21 बतख चूजा वितरण में प्राप्त कुल-04 आवेदन का अनुमोदन किया गया। और मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना वित्तीय वर्ष-2023-24 में बकरा विकास योजना- कुल-186, बैक्यार्ड लेयर कुक्कुट पालन- कुल-37, ब्रायलर कुक्कुट पालन- कुल-73, सुकर पालन- कुल-73, टोटल-369 की स्वीकृति दी गई।

Video thumbnail
हजारीबाग लोकसभा से गठबंधन के उम्मीदवार होंगे जेपी पटेल
05:47
Video thumbnail
28 मार्च को दिल्ली CM करेंगे बड़ा खुलासा #arvindkejriwal #sharabghotala #shorts #viral #delhicm
00:38
Video thumbnail
पानी लाऊं कि कमाने जाऊं, 15 दिन से मानगो डिमना बस्ती में जलापूर्ति ठप
05:51
Video thumbnail
राउज एवेन्यू कोर्ट में दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल की पेशी, खुद कोर्ट से बोलने की इजाजत मांगी और बोले
02:19
Video thumbnail
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को हाई कोर्ट से बड़ी राहत मुख्यमंत्री पद से हटाने की याचिका खारिज
01:13
Video thumbnail
कंगना पर टिप्पणी करना सुप्रिया श्रीनेत को पड़ा भारी
01:10
Video thumbnail
साली को इंसाफ न मिलने पर 22 दिनों तक अनशन पर बैठा रहा बहनोई
06:58
Video thumbnail
पुलिस के हत्थे चढ़े लेवी की माँग कर घटना को अंजाम देने वाले पांच अपराधी
04:11
Video thumbnail
नाले के गंदे पानी में पैर डुबोकर मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा स्कूल कॉलेज ऑफिस जाना लोगों की मजबूरी
02:24
Video thumbnail
रंगों के त्यौहार में खून की होली, होली के दिन युवक की जान से मारने की कोशिश..
01:35

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles