लातेहार: पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मनिका थाना क्षेत्र के जुंगूर गांव से भाकपा माओवादी के नाम पर लेवी लेने आए 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़े गये अपराधियों के पास से राइफल जैसे लोहे के चार हथियार, 1 देसी कट्टा, जिन्दा कारतूस, 6 मोबाइल और 4 नक्सली वर्दी जब्त किया गया है।
गिरफ्तार अपराधियों में अनिल यादव, सागर यादव, अखिलेश यादव, मिथिलेश यादव, शिवनंदन यादव और जावेद अंसारी शामिल हैं। पुलिस ने गिरफ्तार उग्रवादियों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट समेत अन्य सुसंगत धाराओं के तहत मनिका थाना में कांड दर्ज कर गहन जांच आरंभ कर दिया है।