---Advertisement---

सऊदी अरब ने यमन में की बमबारी, दावा- UAE से आए हथियारों को बनाया निशाना

On: December 30, 2025 11:40 PM
---Advertisement---

रियाद/सना: मध्य पूर्व में एक बार फिर हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। दो ताकतवर देशों सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के बीच तनाव बढ़ गया है। सऊदी अरब ने मंगलवार को दक्षिणी यमन के मुकल्ला शहर पर बमबारी कर दी। यह कार्रवाई ऐसे समय में की गई है, जब यमन में सक्रिय अलगाववादी संगठन साउदर्न ट्रांजिशनल काउंसिल (STC) ने हाल के दिनों में कई इलाकों पर कब्जा जमाते हुए अपने प्रभाव क्षेत्र को तेजी से बढ़ाया है।


सऊदी अरब ने इस हमले के जरिए UAE को सीधी और सख्त चेतावनी दी है। सऊदी का आरोप है कि UAE यमन में अलगाववादी ताकतों को समर्थन देकर हालात को और अधिक अस्थिर कर रहा है, जो पूरे क्षेत्र के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है।


हथियारों की खेप को बनाया गया निशाना


सऊदी प्रेस एजेंसी के मुताबिक, बमबारी के बाद एक आधिकारिक सैन्य बयान जारी किया गया। इसमें कहा गया कि जिस स्थान को निशाना बनाया गया, वहां STC के लिए हथियारों और सैन्य वाहनों की बड़ी खेप उतारी गई थी। इसलिए वायुसेना ने सीमित हवाई हमला कर हथियारों और सैन्य वाहनों को निशाना बनाया। हमला रात में किया गया ताकि आम लोगों को नुकसान न पहुंचे। सऊदी गठबंधन का दावा है कि यह खेप UAE के पूर्वी तट स्थित फुजैराह बंदरगाह से जहाज के जरिए मुकल्ला पहुंचाई गई थी।


बयान में यह भी कहा गया कि संबंधित जहाजों के चालक दल ने ट्रैकिंग सिस्टम को निष्क्रिय कर रखा था, ताकि उनकी गतिविधियों पर नजर न रखी जा सके। सऊदी अरब का कहना है कि यह पूरी आपूर्ति सीधे तौर पर STC की सेनाओं को मजबूत करने के उद्देश्य से की गई थी।


UAE पर सीधे आरोप


सऊदी विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में UAE को यमन में हालिया घटनाक्रम से सीधे तौर पर जोड़ते हुए कहा कि अलगाववादी गुटों को समर्थन देना क्षेत्रीय स्थिरता के लिए गंभीर खतरा है। सऊदी का यह कदम STC और यमन सरकार समर्थित ताकतों के बीच बढ़ते टकराव में एक नई और गंभीर वृद्धि के रूप में देखा जा रहा है।


विशेषज्ञों के अनुसार, इस हमले से सऊदी अरब और UAE के बीच पहले से मौजूद मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं। दोनों देश यमन संकट में लंबे समय से एक ही गठबंधन का हिस्सा रहे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत और रणनीतिक हितों को लेकर अब उनके रास्ते अलग होते दिख रहे हैं।


UAE ने आरोपों को किया खारिज


वहीं, संयुक्त अरब अमीरात ने सऊदी अरब के सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। UAE का कहना है कि जिन जहाजों को निशाना बनाया गया, उनमें किसी भी प्रकार के हथियार मौजूद नहीं थे। UAE अधिकारियों ने सऊदी के दावों को “निराधार और तथ्यहीन” बताते हुए कहा कि इस तरह के आरोप क्षेत्रीय तनाव को और भड़का सकते हैं।


यमन ने UAE से डिफेंस डील रद्द की

सऊदी अरब के हमले के बाद यमन सरकार ने UAE के साथ किया गया रक्षा समझौता रद्द कर दिया है। यमन की प्रेसिडेंशियल लीडरशिप काउंसिल के प्रमुख रशाद अल-अलीमी ने घोषणा की कि देश में मौजूद UAE की सेनाओं को 24 घंटे के भीतर यमन छोड़ना होगा। साथ ही सरकार ने हालात पर नियंत्रण के लिए 72 घंटे की हवाई, थल और समुद्री नाकाबंदी लागू करने और 90 दिनों के लिए आपातकाल घोषित करने का फैसला किया है। हालांकि, सऊदी अरब द्वारा अनुमोदित कुछ सीमित मार्गों को इससे अलग रखा गया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now