सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता

ख़बर को शेयर करें।

मुंबई: सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग के मामले की जांच मुंबई क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है। मुंबई क्राइम ब्रांच की 10 टीमें इस मामले की जांच में लग गई है। इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिलने की खबर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि सलमान खान का घर के बाहर फायरिंग कर बाइक भागे दो अपराधी बाइक लेकर बांद्रा रेलवे स्टेशन पहुंचे। वहां से दोनों ने प्लेटफॉर्म नंबर एक से लगभग 05.08 बजे बोरीवली के लिए लोकल ट्रेन ली।इसके बाद दोनों सुबह 5.13 सांताक्रुज रेलवे स्टेशन उतर जाते हैं।यह ट्रेन प्लेटफॉर्म 3 पर रुकी थी। स्टेशन से बाहर आकर दोनों ने एक ऑटो लिया और वहां से निकल गए। मुंबई पुलिस ने ऑटो वाले का बयान दर्ज कर लिया है।ऑटो चालक के अलावा कुछ और लोग भी थे, जिन्होंने उन दोनों को देखा।

वहीं दूसरी ओर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने शूटर्स की बाइक बरामद की है।आरोपियों ने सेकेंड हैंड बाइक खरीदी थी।गोली चलाने से पहले आरोपी ने बाइक औरायगढ़ इलाके से पुरानी गाड़ी खरीदी थी।

मुंबई आकर फायरिंग की वारदात को दिया अंजाम

गाड़ी बेचने वालों से पूछताछ में जुटी पुलिस।

पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस ने इस मामले में अपराधियों को मदद करने वाले तीन लोगों को हिरासत में लिया है उनसे पूछताछ जारी है।

बता दें कि घटना के बाद जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई ने जो फिलहाल अमेरिका में रहता है। उसने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए हमले की जिम्मेवारी ली थी और उसने बोला यह तो ट्रेलर!छोटा शकील और दाउद के नाम जिन्हें तुम अपना भगवान मानते हो उनके नाम के दो कुत्ते हमने पाले हैं।यह तो सिर्फ ट्रेलर था अब गोली घर पर नहीं।

बता दें कि सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की खबर से पूरे देश में हड़कंप मच गया है। मामले की जानकारी मिलते ही मुंबई पुलिस रेस में आ गई है। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक बाइक पर सवार होकर आए दो अपराधियों ने इस कांड को अंजाम देकर फरार हो गए। जो सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गये हैं। जिन्होंने पहचान छुपाने के लिए हेलमेट पहन रखा था। एक ओर इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिलने की खबर आ रही है। जिसमें बताया जा रहा है कि जिस बाइक से अपराधी आकर फायरिंग किया वह बाइक जप्त हो चुकी है।

वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर जिस आईपी एड्रेस से यह धमकी भरा पत्र पोस्ट किया गया था उसे पुलिस ने ढूंढ लिया है।

जांच एजेंसिंयों को शक है कि सलमान के घर पर फायरिंग की साजिश अमेरिका में रची गई, सूत्रों के मुताबिक क़रीब 1 महीने से सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की प्लानिंग रची जा रही थी।

लॉरेंस का भाई अनमोल फेसबुक पोस्ट के जरिए सलमान के घर के बाहर हुई फायरिंग का जिम्मा लिया है। साथ ही कहा है कि सलमान हमने ये हमला तुम्हें सिर्फ ट्रेलर दिखाने के लिए किया था।ये हमारी पहली और आखिरी वार्निंग है।

उसने एक पत्र भी जारी किया है जिसमें कहा है कि जिस दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील को तुमने भगवान माना हुआ है, उनके नाम के हमने 2 कुत्ते पाले हैं..”

दरअसल, सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर रविवार सुबह मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने फायरिंग की। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सुपरस्टार सलमान खान से फोन पर बातचीत की है और सुरक्षा का भरोसा दिया है। इधर घटना के बाद पुलिस ने उनके आवास के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी है।

Satyam Jaiswal

हर जिला अस्पताल को मिलेंगी 4-4 नई एंबुलेंस : डॉ. इरफान अंसारी

रांची: झारखंड सरकार ने राज्य के दुर्गम और पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले मरीजों के…

1 hour

योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए पारदर्शिता और जवाबदेही करें सुनिश्चित : चमरा लिंडा

रांची: झारखंड राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री श्री चमरा…

1 hour

‘दुनिया के किसी भी नेता ने ऑपरेशन सिंदूर रोकने को नहीं कहा’, पीएम मोदी का कांग्रेस को करारा जवाब

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस में…

2 hours

झारखंड के कई क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावना : मुख्य सचिव

रांचीः झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग और निवेश को लेकर मंगलवार को मुख्य सचिव…

2 hours

पूर्व मंत्री मिथिलेश ने सपरिवार किया रूद्राभिषेक, गढ़वा की सुख समृद्धि के लिए की प्रार्थना

गढ़वा: झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव मिथिलेश कुमार ठाकुर…

2 hours

लातेहार: रेलवे स्टेशन कर्मचारी को डिजिटल अरेस्ट का झांसा देकर 3.9 लाख रुपये की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

लातेहार: पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए टोरी रेलवे स्टेशन के कर्मचारी से…

4 hours