सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP का प्रधानमंत्री आवास का घेराव का ऐलान, दिल्ली में धारा 144, धरना प्रदर्शन की इजाजत नहीं
पटेल चौक पर आप कार्यकर्ताओं को पुलिस ने लिया हिरासत में
अरविंद केजरीवाल की इस्तीफे की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी का भी प्रदर्शन
नई दिल्ली: कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास का घिराव करने का ऐलान किया है इसके अलावा यूपी के सचिवालय का भी घेराव करने का ऐलान किया है। इधर आम आदमी पार्टी के धरना प्रदर्शन को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है दिल्ली पुलिस ने धारा 144 लागू कर दी है और प्रदर्शन और धरना की अनुमति नहीं दी है।
इधर खबर है कि एहतियात के तौर पर कई मेट्रो स्टेशन के गेट बंद कर दिए गए हैं ट्रैफिक रूट में भी बदलाव की संभावना है।
इधर दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी ने भी दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा की मांग को लेकर प्रदर्शन करने का ऐलान किया है ।
जिससे भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं में ठनने की संभावना है।
- Advertisement -