पूर्व सीएम हेमंत पर ईडी ने लगाया एक और गंभीर आरोप,ट्रांसफर पोस्टिंग में घूसखोरी! व्हाट्सएप चैट..!

ख़बर को शेयर करें।

रांची: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन कथित जमीन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत प्रवर्तन निदेशालय के शिकंजे में है। इसी बीच खबर आ रही है की ईडी ने अब उन पर एक और गंभीर आरोप लगा दिया है और उनसे उसे मामले में भी पूछताछ करने की तैयारी है। मामला ट्रांसफर पोस्टिंग में कथित घूसखोरी का है।ईडी ने सोरेन से उनके करीबी बिनोद सिंह की वॉट्सऐप चैट दिखाई। इस चैट में कई संपत्तियों की डिटेल मौजूद है।ईडी के मुताबिक इन चैट्स में न केवल संपत्तियों के संबंध में गोपनीय जानकारी का आदान-प्रदान की गई है, बल्कि ट्रांसफर पोस्टिंग, सरकारी रिकॉर्ड शेयर करने आदि से संबंधित अन्य आपत्तिजनक जानकारी भी शेयर की गई है।

बताया जा रहा है कि चैट में बिनोद सिंह ने अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों के कई एडमिट कार्ड लेने और साझा करने जुड़ी कई अहम जानकारियों को लेकर अन्य लोगों से चैट की।

बताया जा रहा है कि रांची की PMLA कोर्ट ने हेमंत सोरेन की ED रिमांड को 5 दिन और बढ़ा दिया है। एजेंसी ने कोर्ट से सोरेन की 7 दिनों की रिमांड मांगी थी। इस बीच ईडी ने हेमंत सोरेन पर कई तरह के भ्रष्टाचार में शामिल होने के आरोप लगाए हैं। हेमंत सोरेन की रिमांड कॉपी में ईडी ने बड़ा खुलासा किया है।

ईडी का आरोप है कि सोरेन ने अपने करीबी अधिकारियों की मदद से ना सिर्फ सरकारी जमीनों पर कब्जा किया बल्कि वे रिश्वत लेकर अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग में भी शामिल हैं।

ईडी के अनुसार, बिनोद ने 07-06-2020 को हेमंत सोरेन को व्हाट्सएप किया जिसमें लिखा था “कहीं का DC बना देना…नो रिलेशन प्योर कमर्शियल’। भाई अभी तक जितना भी सिफारिश किया है किसी से भी एक रुपया नहीं लिया है, काम होने के बाद जैसा आदेश होगा आपका, लेकिन रिक्वेस्ट है pls कुछ केस कंसीडर कर लेना..I wish हम भी छोटे से सिस्टम का पॉर्ट होते।” इस व्हाट्सएप चैट में कई अधिकारियों के नाम और वर्तमान पोस्टिंग के साथ वो कहां पोस्टिंग चाहते हैं, इसकी डिटेल भी है।

ED ने आरोप लगाया है कि इस चैट से साफ जाहिर होता है कि हेमन्त सोरेन ना सिर्फ फर्जी कागजातों और सरकारी कागजों में हेरफेर कर सरकारी जमीन पर कब्जा कर रहे थे। बल्कि वे अपने पद का दुरुपयोग कर पैसे लेकर ट्रांसफर पोस्टिंग के खेल में भी शामिल थे। ED का दावा है कि उनके पास बिनोद सिंह और हेमंत सोरेन के बीच व्हाट्सएप चैट के 539 पेज हैं। ED का दावा है कि 5 फरवरी को उनका वोट डालने के लिए विधानसभा ले जाया गया, जिसके बाद उन्हें वापस ED आफिस लाया गया। इसके बाद ED ने हेमंत सोरेन से उनके फोन के बारे में पूछा जिससे उन्होंने बिनोद सिंह से व्हाट्सएप चैट की थी। हालांकि, सोरेन ने फोन के बारे में सीधा जवाब नहीं दिया है।

इस बीच अदालत ने हेमंत सोरेन की न्यायिक हिरासत पांच दिनों के लिए बढ़ा दी।बचाव पक्ष की कड़ी आपत्ति के बावजूद अदालत ने हिरासत बढ़ाने के प्रवर्तन निदेशालय के अनुरोध को स्वीकार कर लिया. इसके साथ ईडी के अधिकारी सोरोन से अगले 5 दिन और पूछताछ कर सकेंगे।

बता दें कि कोर्ट में ईडी के वकील ने 7 दिनों का रिमांड मांगी था, हालांकि, कोर्ट ने 5 दिनों की रिमांड दी. इस दौरान हेमन्त सोरेन के वकील ने कोर्ट में कहा कि हेमन्त सोरेन को ईडी के ऑफिस में तकलीफ हो रही है।उन्होंने अपनी दलील कोर्ट के पास रखते हुए कहा कि हेमंत सोरेन को रिमांड के दौरान बेसमेंट के कमरे में रखा जा रहा है, जहां न खिड़की और न सही सूरज की रोशनी।

बता दें कि सोरेन को भूमि घोटाले के सिलसिले में 31 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था. जमीन के कथित स्वामित्व के संबंध में ईडी ने उनसे सात घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तारी किया था. इसके बाद विशेष धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) अदालत ने उन्हें पांच दिनों की ईडी हिरासत में भेज दिया था।

Satyam Jaiswal

छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच चल रही भीषण मुठभेड़, IED ब्लास्ट में दो जवान घायल; एक नक्सली ढेर

सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है।…

2 hours

देवघर में भीषण सड़क हादसा: जमुनिया मोड़ के पास कांवड़ियों की बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 18 की मौत; कई घायल

देवघर: जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र में जमुनिया मोड़ के पास गोड्डा-देवघर मुख्य मार्ग पर…

4 hours

आदित्यपुर:श्री शारदीय रेलवे दुर्गा एवं काली पूजा रेलवे कॉलोनी आदित्यपुर-2 पूजा पुरानी समिति भंग नई गठित

सरायकेला: रेलवे इंस्टिट्यूट आदित्यपुर में मीटिंग कर श्री श्री शारर्दीय रेलवे दुर्गा पूजा एवं काली…

4 hours

अमेरिका के मैनहट्टन में गोलीबारी, पुलिस अधिकारी समेत 4 की मौत; हमलावर भी मारा गया

Midtown Manhattan shooting: अमेरिका के न्यूयॉर्क सीटी के मैनहट्टन में सोमवार, 28 जुलाई की शाम…

5 hours

झारखंड के 13 जिलों में आज भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

Jharkhand Weather: मंगलवार 29 जुलाई 2025 को राजधानी रांची सहित झारखंड के 13 जिलों में…

5 hours

आफताब अंसारी हत्याकांड को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रतिनिधिमंडल ने की डीजीपी से मुलाकात

रांची: रामगढ़ के आफताब अंसारी हत्याकांड को लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के…

6 hours