हजारीबाग: टीएसपीसी उग्रवादियों ने मचाया उत्पात फायरिंग और दो वाहन फूंके,दहशत
हजारीबाग: पगार ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत केरेडारी में रविवार रात टीएसपीसी उग्रवादियों ने बीजीआर कंपनी की दो स्कैनिया वाहनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत मचाया उसके बाद दोनों गाड़ियों को फूंक दिया। इस गोलीबारी की घटना में एक युवक घायल बताया जा रहा है।इस घटना से क्षेत्र में दहशथ का माहौल कायम हो गया है। मौके वारदात से पुलिस को एक पत्र मिला है ।जिसमें एनटीपीसी, सीसीएल, एलएंडटी और डीओ होल्डर कंपनियों को धमकी दी गई है कि वे संगठन से संपर्क किए बिना किसी भी प्रकार का कार्य शुरू न करें। पत्र में संगठन ने भविष्य में बड़ी वारदात की धमकी भी दी है। उग्रवादियों द्वारा छोड़े गए पत्र में टीएसपीसी ने दावा किया है कि संगठन आम जनता और आदिवासियों के हित में काम कर रहा है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया है कि वह उग्रवाद के नाम पर निर्दोष ग्रामीणों और आदिवासियों पर अत्याचार कर रही है। पत्र में संगठन ने खुद को जनता का हितैषी बताया है और कहा है कि उनकी गतिविधियां शोषण के खिलाफ हैं।
बताया जा रहा है कि पत्र टीएसपीसी के साथ जर्नल कमांडर कौशल के नाम से है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।
घटना के बाद केरेडारी और आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग डरे हुए हैं और कोल परियोजनाओं में काम करने वाले कर्मचारी भी असमंजस की स्थिति में हैं।
- Advertisement -