सिल्ली :- हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा अपनी कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) पहल के अंतर्गत सिल्ली प्रखंड के बाँसारुली पंचायत अंतर्गत मोदीडीह गाँव में निर्मित विकास भवन का भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर हिंडाल्को के बिजनेस हेड सौरभ खेडेकर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम में हज़ारों की संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए खेडेकर ने कहा, “यह विकास भवन विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों का केंद्र बनेगा, जिससे गाँव के युवाओं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मदद मिलेगी।
