---Advertisement---

होली में बिहार जाने वालों के लिए खुशखबरी, 12 को चलेगी रांची से जयनगर के लिए स्पेशल ट्रेन

On: March 10, 2025 5:54 AM
---Advertisement---

रांची: होली के त्योहार पर बिहार जाने वालों के लिए खुशखबरी है। यात्रियों की सुविधा के लिए रांची-जयनगर के बीच एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा। रांची से जयनगर के लिए होली स्पेशल ट्रेन 12 मार्च बुधवार को रवाना होगी। यह ट्रेन रांची से दोपहर 2.50 बजे रवाना होगी और मुरी, बोकारो, धनबाद, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी, समस्तीपुर और दरभंगा होते हुए गुरुवार सुबह छह बजे जयनगर पहुंचेगी।

वहीं, जयनगर से होली स्पेशल ट्रेन 13 मार्च दोपहर 12.10 बजे रवाना होगी और रांची शुक्रवार अहले सुबह 3.30 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में एसएलआरडी के दो, सामान्य श्रेणी के दो, द्वितीय स्लीपर के 13, एसी थ्री टियर के दो, एसी टू टियर का एक कोच मिलाकर 20 कोच होगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now