ख़बर को शेयर करें।

रांची: झारखंड सरकार ने मॉब लिंचिंग के 28 पीड़ितों तथा झारखंड उत्पाद सिपाही शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान मृत्यु के शिकार हुए 15 युवाओं के आश्रित/परिजनों को चार – चार लाख रुपए की राशि का चेक प्रदान किया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को झारखंड मंत्रालय स्थित सभागार में चेक वितरित किया। वहीं मॉब लिंचिंग की घटना में घायल एक व्यक्ति के आश्रित को 1 लाख की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई। मुख्यमंत्री ने सभी पीड़ित परिवारों के प्रति सरकार की ओर से संवेदना व्यक्त की और भरोसा दिलाया कि मुसीबत की घड़ी में ऐसे परिवारों के साथ सरकार खड़ी रहेगी।