लोहरदगा : एक लाख असली नोट के बदले तीन लाख नकली नोट देने का लालच दे व्यवसायी को ठगने के प्रयास में दो युवकों की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी सफलता मान रही है। पकड़े गए दोनों युवक हजारीबाग जिले के बड़कागांव निवासी मोहम्मद सलीम और मोहम्मद अफरोज हैं।
पुलिस ने बताया कि सेन्हा के व्यवसायी ने नकली नोट लेकर अपराधियों को कुडू बुलाया था। अपराधियों ने व्यवसायी को धोखा देने की कोशिश की और उसे मांडर आने को कहा, लेकिन व्यवसायी ने कुडू से आगे जाने में असमर्थता जाहिर कर उन्हें कुडू बुलाया। अपराधी ऊपर असली नोट रखकर सादे कागजों से तैयार नोट का बंडल दो बैग में लेकर मोटरसाइकिल से कुडू पहुंच गए।
अपराधी जैसे ही कुडू मस्जिद चौक के पास पहुंचे, व्यवसायी ने उनकी पहचान करते हुए पुलिस को इशारा कर दिया। इसके बाद पुलिस ने दो अपराधियों को धर दबोचा। इस बीच एक अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आने से बच निकला। पुलिस इस मामले में अपराधियों से पूछताछ कर गिरोह या अपराधियों के अन्य ठगी के कारनामों का पता लगाने के प्रयास में जुट गई है।