---Advertisement---

रांची के 4 जमीन कारोबारियों से मांगी गई 1-1 करोड़ रंगदारी, घर पर बमबारी

On: January 1, 2024 2:13 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज़

कोबरा गैंग के नाम पर व्हाट्सएप काॅल कर मांगे गए पैसे

रांची:- राजधानी में अपराध थम नहीं रहा है, अपराधियों द्वारा लगातार जमीन कारोबारियों और बिल्डरों से रंगदारी मांगने का सिलसिला लगातार जारी है। अब अपराधियों ने कोबरा गैंग के नाम पर 4 जमीन कारोबारियों को व्हाट्सएप कॉल करके 1-1 करोड रुपए की रंगदारी मांगी है। जिन से रंगदारी मांगी गई है, उन में पुंदाग के निवासी मोहन कुमार शर्मा और राजेश, डोरंडा के जमीन कारोबारी हीरालाल साहू और नगड़ी के अखिलेश राय शामिल हैं।

अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए मोहन कुमार शर्मा के घर पर बमबारी भी की है। घर में लगे सीसीटीवी में बाइक सवार एक व्यक्ति बम फेंक कर भागते हुए कैद हुआ है। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। घटना के बाद से पूरा परिवार दहशत में है। इस मामले में पुंदाग ओपी में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

मोहन कुमार शर्मा ने पुलिस को यह बताया कि 26 जुलाई को नगड़ी में अपराधियों ने सुभाष मुंडा कि उनके ऑफिस में घुसकर हत्या कर दी थी। सुभाष मुंडा उनके दोस्त थे। इसलिए उन्हें भी डर लगा कि कहीं अपराधी उनकी भी हत्या में कर दें। उन्होंने कोर्ट में भी इसकी शिकायत की थी। मोहन शर्मा ने बॉडीगार्ड के लिए रांची उपायुक्त और एसएसपी से पत्राचार भी किया था।

जिस नंबर से कॉल करके रंगदारी मांगी गई है, पुलिस उसकी जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार जल्द ही इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल जिन कारोबारियों को धमकी मिली है उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now