---Advertisement---

रांची में महिला से 1.4 करोड़ की साइबर ठगी, 3 गिरफ्तार

On: May 31, 2025 2:48 AM
---Advertisement---

रांची: राजधानी रांची में साइबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। यहां बोकारो के लोक उपक्रम की रिटायर महिला अफसर से डिजिटल अरेस्ट के बाद 1 करोड़ 39 लाख 70 हजार रुपए की ठगी की गई है। दुबई के साइबर अपराधियों के सिंडिकेट सदस्यों ने खुद को केंद्रीय एजेंसी का अधिकारी बताकर पहले डिजिटल अरेस्ट किया, इसके बाद एक महिला से 1.39 करोड़ रुपए की ठगी कर ली। तकनीकी जांच और दस्तावेज़ी साक्ष्यों के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस ने तेलंगाना और मिजोरम से तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों में ईशाक अहमद, कुन्नापुल्ली सुब्रमण्या शर्मा और लालदुहसंगा शामिल हैं। इनके कब्जे से चार मोबाइल फोन, चार सिम कार्ड, पांच एटीएम कार्ड, एक लैपटॉप, तीन चेकबुक, एक पेन ड्राइव, आधार कार्ड, वोटर कार्ड और संबंधित व्हाट्सएप चैट बरामद किए गए हैं।

15 मई को पीड़िता ने शिकायत की थी कि खुद को केंद्रीय एजेंसी का अफसर बताकर ठग ने उन्हें पहले व्हाट्सऐप कॉल किया। इसके बाद डिजिटल अरेस्ट कर पैसों की ठगी कर ली। शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने मनी ट्रेल की जांच शुरू की। जांच में यह भी पता चला कि कुनापुली इंपैक्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर आईसीआईसीआई बैंक में खाता खुलवाया गया था। उसमें साइबर अपराध के जरिए ठगी के पैसे जमा होते थे। एनसीआरपी पोर्टल ने जांच की तो पाया कि इस खाते में एक ही दिन में ठगी के एक करोड़ 72 लाख 94 हजार रुपए जमा हुए है। जबकि इस खाते के खिलाफ पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, गोवा, बिहार, महाराष्ट्र, केरल, मध्यप्रदेश, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश में 15 शिकायतें दर्ज हैं।

साइबर अपराधी पीड़ितों को पहले वीडियो कॉल करते थे और खुद को अधिकारी बताते थे। कॉल के दौरान सरकारी वर्दी पहने एक व्यक्ति का वीडियो दिखाया जाता था ताकि पीडितों को भरोसा दिलाया जा सके। इसके बाद पीड़ित को मनी लॉन्ड्रिंग या किसी अन्य गंभीर अपराध में फंसाने की बात कहकर डिजिटल अरेस्ट की धमकी दी जाती थी। भयभीत होकर पीड़ित बड़ी रकम आरोपियों के बताए बैंक खातों में ट्रांसफर कर देते थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रांची: चलती बस में लगी आग, 45 यात्रियों की बाल-बाल बची जान, बाइक सवार की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

साउथ एशियन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025: पहले दिन भारत का दबदबा, जीते 5 स्वर्ण समेत 14 पदक

स्पेशल कैंपेन 5.0: डीएवी स्कूल पिपरवार में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, सीसीएल ने डस्टबिन बांट कर छात्रों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

रांची: सैफ सिनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का भव्य आगाज, सीएम हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन

रांची: सीसीएल, बरका-सयाल क्षेत्र में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

रांची: अंतरराष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर लौटी पूर्णिमा लिंडा का हुआ जोरदार स्वागत