श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) :- रमना थाना पुलिस ने क्षेत्र के मानदोहर गांव निवासी जितेंद्र पाठक (50) के घर पर छापेमारी कर 1.481 किलो गांजा और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया है। छापेमारी के दौरान गांजा बरामद होते ही पुलिस ने जितेंद्र पाठक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में गांजा खरीद बिक्री करने की बात स्वीकार कर ली। इसकी जानकारी शनिवार को एसडीपीओ सत्येन्द्र नारायण सिंह ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान दी। एसडीपीओ ने बताया कि जिले के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में लगातार अपराधकर्मी के विरुद्ध कार्यवाही कि जा रही है, इसी क्रम में रमना थाने के मानदोहर में एक व्यक्ति द्वारा अवैध गांजा की बिक्री करने संबंधी गुप्त सूचना मिलने के बाद वरीय अधिकारियों को सूचित कर सत्यापन किया गया।
जिसके बाद 9 अगस्त को एसडीपीओ सतेंद्र नारायण सिंह,इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह के संयुक्त नेतृत्व में रमना थाना प्रभारी मो असफाक अहमद ने टीम गठित कर पुलिस ने दलबल के साथ आरोपी के घर पहुंचकर छापेमारी की। तलाशी के दौरान पुलिस ने डेढ़ किलो गांजा बरामद किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी जितेन्द्र पाठक के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट एवं अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत गढ़वा भेज दिया है।
छापेमारी में पुअनि ओम प्रकाश महतो, ऋषिकेश सिंह, आरक्षी सुरेन्द्र यादव, श्रीकांत पासवान, चालक आरक्षी लव कुमार दुबे शामिल थे। प्रेसवार्ता में इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह, रमना थाना प्रभारी मो. अशफाक आलम भी उपस्थित थे।