10 C
New York
Saturday, April 1, 2023

10 साल पहले मृत बताकर भूमाफिया ने किया जमीन पर कब्जा, अब सामने आये दावेदार

जमशेदपुर : जिले में फर्जीवाड़ा का ऐसा मामला सामने आया है जिसमे भू माफिया द्वारा 10 साल पहले मृत बताकर जमीन पर कब्जा कर लिया गया था वह अचानक जिंदा हो डीसी के सामने उपस्थित हो गया। मामला बुधवार का है। पीड़ित के अनुसार भू माफिया ने कदमा निवासी दंपती को मृत बताकर 10 साल पहले उसकी जमीन का निबंधन अपने नाम करा लिया था।

पहले भी इस प्रकार का फर्जीवाड़ा कर चुका है आरोपी

इस दौरान दंपत्ति ने पूरी घटना की जानकारी डीसी रविशंकर शुक्ला को दी इसके बाद उन्होंने इस मामले का जांच का आदेश दिया है। जमीन माफिया के इस पूरे खेल में अवर निबंधन कार्यालय, पुलिस व अंचल कार्यालय की मिलीभगत भी सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार जिस भू माफिया का नाम इसमें सामने आ रहा है वह पहले भी इस प्रकार का फर्जीवाड़ा कर चुका है।

डीएसपी अरविंद कुमार ने आरोप को बेबुनियाद

पावर ऑफ अटार्नी धारक अरुण कुमार सिंह मृत बताए गए दंपती सरस्वती बेहरा व राम कुमार बेहरा को लेकर डीसी ऑफिस पहुंचे थे। डीसी ने मामले की जांच का आदेश दिया है। अरुण कुमार सिंह ने बताया कि भू-माफिया खुर्शीद हसन ने वर्ष 2010 में 3466-2886 नंबर फर्जी सेल डीड कराई थी। इसमें शशिकांत बेहरा को विक्रेता के रूप दिखाया है। इस मामले में डीएसपी हेडक्वार्टर-2 अरविंद कुमार और जमीन माफिया खुर्शीद हसन पर गंभीर आरोप लगाया है। इधर, डीएसपी अरविंद कुमार ने आरोप को बेबुनियाद करार दिया है।

- Advertisement -

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles