सिल्ली:- श्री धर्मस्थला मंजूनाथेश्वर शिक्षण ट्रस्ट एवं केनरा बैंक द्वारा संचालित रुडसेट संस्थान, सिल्ली में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में 10 दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण का शुभारंभ तथा 13 दिवसीय बागवानी प्रशिक्षण का समापन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में देवाशीष कुमार चकी जे एस एल पी एस रांची, अभिषेक कुमार, प्रमोद कुमार उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता रुडसेट संस्थान सिल्ली के निदेशक संजीत कुमार ने की। मुख्य अतिथि देवाशीष जी ने कहा कि ग्रामीण युवाओं और किसानों को आत्मनिर्भर बनाने में मशरूम उत्पादन एवं बागवानी जैसे प्रशिक्षण कार्यक्रम अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षु सीखे गए तकनीकी ज्ञान को व्यवहार में उतारें और इसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं। अभिषेक जी ने अपने संबोधन में कहा कि JSLPS द्वारा युवाओं को कौशल विकास और स्वरोजगार से जोड़ने की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है। ऐसे प्रशिक्षण से प्रतिभागियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनने का अवसर मिलता है। वहीं प्रमोद जी ने कहा कि बागवानी और मशरूम उत्पादन आज के समय में अतिरिक्त आमदनी का बड़ा साधन है। वैज्ञानिक पद्धति अपनाकर इसे रोजगार और व्यवसाय दोनों का रूप दिया जा सकता है। समारोह की अध्यक्षता कर रहे निदेशक संजीत कुमार ने बताया कि रुडसेटी, सिल्ली में समय-समय पर विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इनका उद्देश्य है युवाओं और किसानों को आधुनिक तकनीकों से जोड़कर आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर करना। समापन अवसर पर प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। प्रशिक्षुओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि प्रशिक्षण से उन्हें न केवल तकनीकी जानकारी मिली, बल्कि स्वरोजगार के नए अवसरों के प्रति भी जागरूकता आई।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ट संकाय के जगदीश चंद्र महतो ने किया। इस अवसर पर संस्थान के वरिष्ठ संकाय अनिल , दशरथ कुमार, सुनील मुंडा एवं बड़ी संख्या में प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे।
10 दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया

