बरसोल में 10 हाथियों का उत्पात,क्यूआरटी टीम के एक सदस्य की मौत, तीन घायल
जमशेदपुर; बरसोल थाना क्षेत्र की सांड्रा पंचायत के लोधनवानी गांव में बीती रात तकरीबन 10 हाथियों के झुंड ने जमकर हुड़दंग मचाया। हाथियों को भगाने के लिए पश्चिम बंगाल से बांकुड़ा की क्यूआरटी टीम की मदद ली गई लेकिन भड़के हाथियों ने क्यूआरटी टीम के सदस्य बबलू बास्के को पटक कर मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान टीम के तीन अन्य सदस्यों के भी घायल होने की खबर है। हाथियों के उत्पात से गांव में भगदड़ का माहौल कायम रहा।
बताया जा रहा है कि देर रात हाथियों का झुंड गांव में घुसते ही उत्पात मचाना शुरू कर दिया। गांव वालों ने हाथियों को भगाने वाले टीम को सूचित किया। सूचना मिलते ही 10 सदस्यों की टीम मौके पर पहुंची और हाथियों को भागने के दौरान एक सदस्य बढ़ गया जिस पर हाथियों ने हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई जबकि तीन सदस्य भगाने के क्रम में गिर गए और घायल हो गए।
काफी देर उत्पाद मचाने के बाद हाथियों का झुंड जंगल की ओर भाग गया। उसके बाद टीम के सदस्यों ने घायलों को बहरागोड़ा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जबकि उनमें से बबलू बास्के की हालत गंभीर देख उसे एमजीएम भेजा गया लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई।
- Advertisement -