---Advertisement---

चाईबासा:सुरक्षा बलों को भारी नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों के लगाए 10 किलो के आईईडी विस्फोटक बरामद

On: March 16, 2025 1:03 PM
---Advertisement---

चाईबासा: नक्सली गतिविधियों के खिलाफ चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ 60 बटालियन के संयुक्त सर्च ऑपरेशन में टोंटो थाना क्षेत्र के जंगलों में 10 किलो का आईईडी बरामद किया गया। एसओपी के अनुसार नियंत्रित विस्फोट के माध्यम से विस्फोटक को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों को भारी नुकसान पहुंचाने के मकसद से नक्सलियों में 10 किलो का आईडी छुपा रखा था। जिसे बरामद कर बहुत बड़ी सफलता हासिल कर ली वरना भारी नुकसान की संभावना थी।

बताया जा रहा है कि हाथीबुरू एवं लेमसाडीह के आस-पास जंगली पहाड़ी क्षेत्रों में नक्सलियों के खिलाफ जिला पुलिस की अगुआई में कोबरा बटालियन, झारखंड जगुआर व सीआरपीएफ की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी।दस्ते ने सुरक्षा की दृष्टि से उक्त विस्फोटक को वहीं नष्ट करा दिया है।

बता दें कि सारंडा के सघन वन क्षेत्रों में सक्रिय प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) संगठन के नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है जिसमें जिला पुलिस के साथ कोबरा बटालियन, झारखंड जगुआर एवं सीआरपीएफ के संयुक्त दस्ते नक्सलियों की धर-पकड़ के लिए सघन जांच अभियान चला रहे हैं. इसी क्रम में सुरक्षा बलों को रविवार को विश्वस्त सूत्रों से टोंटो थाना क्षेत्र के हाथीबुरू एवं लेम्साडीह वन ग्रामों के आसपास पहाड़ी जंगल क्षेत्रों में नक्सलियों की सक्रियता की सूचना प्राप्त होने के बाद उनके खिलाफ सुरक्षा बलों ने विशेष जांच अभियान शुरू किया. इसी क्रम में सुबह 9:30 बजे के करीब टोंटो क्षेत्र के हाथीबुरू एवं लेम्साडीह वन ग्रामों के बीच पहाड़ी जंगलों में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों द्वारा उन्हें लक्षित कर लगाया गया 10 किलो का एक आइईडी बरामद किया, जिसको सुरक्षा की दृष्टि से वहीं नष्ट करा दिया गया.

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now