ख़बर को शेयर करें।

धनबाद: उत्तरी सिक्किम के मंगन जिले में एक वाहन 100 फीट गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में आईआईटी धनबाद के 10 छात्र घायल हुए हैं। ये सभी छात्र एक टूरिस्ट बस में सवार थे। छह लड़के और चार लड़कियों को लेकर जा रही टूरिस्ट बस मंगन जिले के पाक्षेप वन क्षेत्र के पास नियंत्रण खो बैठी और सड़क से करीब 100 फीट नीचे खाई में जा गिरी। तीन घायल छात्रों को गंगटोक के एसटीएनएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं अन्य का इलाज मंगन जिला अस्पताल में चल रहा है।

यह दुर्घटना रात करीब 9:30 बजे पाखशेप जंगल क्षेत्र के पास हुई, जब लाचुंग से गंगटोक जा रहे एक पर्यटक वाहन का नियंत्रण खो गया और वह सड़क से नीचे 100 फीट गहरी खाई में गिर गई। तीन दिनों की होली की छुट्टी में एमबीए फर्स्ट ईयर के यह सभी छात्र सिक्किम घूमने निकले थे। आइएसएम प्रबंधन के अनुसार सभी सकुशल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *