---Advertisement---

दक्षिण अफ्रीका: सोने की खदान में फंसने से 100 मजदूरों की मौत, अवैध रूप से कर रहे थे खनन

On: January 14, 2025 5:56 AM
---Advertisement---

दक्षिण अफ्रीका: दक्षिण अफ्रीका में सोने की खदान में खनन कर रहे 100 मजदूरों की मौत हो गई है। यह खदान लंबे समय से खाली पड़ी थी, जिस पर अवैध रूप से खनन किया जा रहा था। ये मजदूर महीनों तक खदान में फंसे रहे और इन्हें बचाने की कोशिशें की जा रही थीं, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी। इन मौतों का कारण कथित तौर पर भूख और प्यास माना जा रहा है, क्योंकि ये मजदूर महीनों से वहां फंसे हुए थे। शुक्रवार (10 जनवरी) से अब तक 18 शवों को खदान से निकाला जा चुका है, और बचाव कार्य जारी है।

यह जानकारी खनिकों का प्रतिनिधित्व करने वाले समूह, माइनिंग अफेक्टेड कम्युनिटीज यूनाइटेड इन एक्शन ग्रुप (MACUA) ने दी। समूह के प्रवक्ता सबेलो मंगुनी ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि 500 से अधिक खनिक अभी भी खदान में फंसे हुए हैं। मंगुनी ने बताया कि खदान में मौतों का खुलासा तब हुआ जब शुक्रवार (10 जनवरी) को कुछ बचे हुए खनिकों की ओर से भेजा गया। एक वीडियो सामने आया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग भूख-प्यास से तड़प रहे थे, जिनमे से कई लोगों की मौत हो चुकी थी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now