---Advertisement---

रांची में 27 सितंबर को 101 जोड़ों का होगा सामूहिक विवाह, विकास ग्राम सेवा संस्थान करेगा आयोजन

On: August 23, 2025 11:00 PM
---Advertisement---
ख़बर को शेयर करें।

रांची: विकास ग्राम सेवा संस्थान,ट्रस्ट के द्वारा राजधानी रांची में 101 गरीब बेटियों का निशुल्क सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन दिगंबर जैन भवन, हरमू रोड,रांची में  27 सितंबर को किया जा रहा है. यह बातें प्रेस कॉन्फ्रेंस में संस्था के सचिव विकास भूषण सचिव, सदस्य महावीर खलखो, प्रियंका मंडा और नीलम ने संयुक्त रूप से कहीं.

विकास भूषण ने कहा कि विवाह दो परिवार और संस्कृति का मेल है ऐसा परिवार जो आर्थिक तंगी की वजह से विवाह नहीं कर पाने में असमर्थ है वैसे परिवार को खोज कर उनका विवाह निशुल्क कराया जाता है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य उन जोड़ों की मदद करना है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और पारंपरिक विवाह समारोह का खर्च वहन नहीं कर सकते. सामूहिक विवाह हिंदू रीति रिवाज के अनुसार होगा. यह सामूहिक विवाह कार्यक्रम संस्था के द्वारा चौथी बार कराई जा रही है. निशुल्क विवाह का रजिस्ट्रेशन 2 सितंबर तक हो रहा है.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now