गढ़वा में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, 102 मरीज हुए लाभान्वित

ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा: मिलाप मेडिकल सेंटर और लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ऑसम ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शहर के चिनिया रोड स्थित मिलाप मेडिकल सेंटर में चिकित्सक दिवस के अवसर पर आयोजित उक्त शिविर में 102 मरीजों की जांच की गई। साथ ही उन्हें निशुल्क दवा भी प्रदान की गई।

निःशुल्क चिकित्सा शिविर में अपने स्वास्थ्य की जांच कराने को लेकर लोग सुबह से ही मिलाप मेडिकल सेंटर पहुंचने लगे थे। इस अवसर पर मरीजों ने पंजीकरण कराने के बाद डॉक्टरों से निःशुल्क परामर्श लिया। वहीं निःशुल्क दवा भी ग्रहण किया। शिविर में आए कई मरीजों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से उन्हें समय पर इलाज मिल जाता है। वहीं आर्थिक समस्या भी उत्पन्न नहीं होती है।

उन्होंने कहा कि यह शिविर लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है। कई लोग आर्थिक समस्या होने की वजह से अपना स्वास्थ्य जांच नहीं करा पाते हैं। जिससे उनका मर्ज बढ़ता जाता है। वहीं संबंधित मरीज को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में यह शिविर लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है।मौके पर लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ऑसम के सदस्यों ने कहा कि शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि हर माह की पहली तारीख को यह शिविर नियमित रूप से आयोजित किया जा रहा है। वहीं और भविष्य में इसे और व्यापक रूप देने की योजना है।

क्लब अध्यक्ष डॉ असजद अंसारी ने कहा कि आज डॉक्टर्स डे है। इस अवसर पर हमलोगों ने चिकित्सा शिविर का आयोजन किए हैं उन्होंने बताया कि जरूरतमंदों के लिए यह सेवा एक सामाजिक जिम्मेदारी है। जिसे वे पूरी निष्ठा से निभा रहे हैं। डॉक्टरों की अनुभवी टीम और क्लब सदस्यों की सेवा भावना ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया। यह शिविर न केवल बीमारों के लिए राहत का माध्यम बना, बल्कि समाज में सेवा और सहयोग की भावना को भी प्रबल करता है। शिविर के दौरान मरीजों की जांच महिला रोग विशेषज्ञ डॉ महजबीं, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ शमशेर सिंह व जनरल फिजियन डॉ असजद अंसारी, सर्जन डॉ सुमित प्रसाद पाइल्स विशेषज्ञ डॉ कश्मूर के द्वारा किया गया।

साथ ही साथ चिकित्सक दिवस के मौके पर केक काट कर मनाया गया। इस अवसर पर क्लब के सदस्ये और कई समाजसेवी संतोष केशरी, राजघराना के प्रोपराइटर रवि केशरी, संतोष कश्यप और कई लोग उपस्थित थे। जिन्होंने चिकित्सकों को सम्मानित किया। साथ ही साथ एसबीआई लाइफ ने भी सम्मानित किया।

Vishwajeet

भूकंप के जोरदार झटकों से थर्राया रुस, तीव्रता 8.7, कई देशों में सुनामी की चेतावनी

एजेंसी:रूस के कमचटका प्रायद्वीप के पास समुद्र में बहुत तेज भूकंप के झटके की खबर…

31 minutes

हर जिला अस्पताल को मिलेंगी 4-4 नई एंबुलेंस : डॉ. इरफान अंसारी

रांची: झारखंड सरकार ने राज्य के दुर्गम और पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले मरीजों के…

9 hours

योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए पारदर्शिता और जवाबदेही करें सुनिश्चित : चमरा लिंडा

रांची: झारखंड राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री श्री चमरा…

9 hours

‘दुनिया के किसी भी नेता ने ऑपरेशन सिंदूर रोकने को नहीं कहा’, पीएम मोदी का कांग्रेस को करारा जवाब

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस में…

9 hours

झारखंड के कई क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावना : मुख्य सचिव

रांचीः झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग और निवेश को लेकर मंगलवार को मुख्य सचिव…

10 hours

पूर्व मंत्री मिथिलेश ने सपरिवार किया रूद्राभिषेक, गढ़वा की सुख समृद्धि के लिए की प्रार्थना

गढ़वा: झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव मिथिलेश कुमार ठाकुर…

10 hours