---Advertisement---

गोंडा: पृथ्वीनाथ मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो नहर में पलटी, 11 की मौत

On: August 3, 2025 12:04 PM
---Advertisement---

गोंडा: उत्तरप्रदेश में गोंडा जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। बेलवा बहुता मजरा रेहरा में एक बोलेरो गाड़ी सरयू नहर में गिर गई, जिससे 11 लोगों की डूबकर मौत हो गई। ये लोग मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहागांव से खरगूपुर के पृथ्वी नाथ मंदिर जल चढ़ाने जा रहे थे। राहगीरों ने गाड़ी को नहर में डूबते देखा और तुरंत पुलिस व ग्राम प्रधान को सूचना दी। इटियाथोक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिलाओं, पुरुषों और बच्चों के शव नहर से बाहर निकाला।

मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहागांव निवासी प्रह्लाद गुप्ता अपने परिवार व मित्रों के साथ बोलेरो से पृथ्वीनाथ मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। रास्ते में पारासराय-अलावल देवरिया मार्ग पर रेहरा गांव स्थित सरयू नहर पुल के पास बोलेरो अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। बोलेरो में कुल 15 लोग सवार थे। हादसे में 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया। थानाध्यक्ष इटियाथोक केजी राव ने पुष्टि की कि सभी 11 शव नहर से बरामद कर लिए गए हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें