ख़बर को शेयर करें।

गोंडा: उत्तरप्रदेश में गोंडा जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। बेलवा बहुता मजरा रेहरा में एक बोलेरो गाड़ी सरयू नहर में गिर गई, जिससे 11 लोगों की डूबकर मौत हो गई। ये लोग मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहागांव से खरगूपुर के पृथ्वी नाथ मंदिर जल चढ़ाने जा रहे थे। राहगीरों ने गाड़ी को नहर में डूबते देखा और तुरंत पुलिस व ग्राम प्रधान को सूचना दी। इटियाथोक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिलाओं, पुरुषों और बच्चों के शव नहर से बाहर निकाला।

मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहागांव निवासी प्रह्लाद गुप्ता अपने परिवार व मित्रों के साथ बोलेरो से पृथ्वीनाथ मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। रास्ते में पारासराय-अलावल देवरिया मार्ग पर रेहरा गांव स्थित सरयू नहर पुल के पास बोलेरो अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। बोलेरो में कुल 15 लोग सवार थे। हादसे में 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया। थानाध्यक्ष इटियाथोक केजी राव ने पुष्टि की कि सभी 11 शव नहर से बरामद कर लिए गए हैं।