गुमला में 11 नई सड़कों का होगा निर्माण, सुदूरवर्ती क्षेत्रों के ग्रामीणों को मिलेगा लाभ

On: October 13, 2024 12:27 PM

---Advertisement---
विजय बाबा
गुमला: ग्रामीण कार्य विभाग, झारखंड सरकार तथा जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से गुमला जिले के विभिन्न प्रखंडों के सुदूरवर्ती क्षेत्र में स्थित ग्रामों अंतर्गत नागरिकों की सुविधा के लिए सड़क मार्ग को बेहतर एवं कनेक्टिविटी की सुविधा को दुरुस्त करने के उद्देश्य से पिछले 1 वर्षों से दर्जनों नए सड़क निर्माण के कार्य हेतु लगातार विभिन योजनाओं से स्वीकृति प्राप्त होने की प्रक्रिया प्रारंभ है, कई सुदूरवर्ती क्षेत्रों में सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ भी कर दिए गए हैं एवं कई क्षेत्रों में कार्य पूर्ण भी हो चुके हैं। इसी कड़ी में जिले वासियों के लिए एक और अच्छी खबर है कि जिले के विभिन्न प्रखंडों में सुदूरवर्ती क्षेत्रों में अवस्थित ग्रामों अंतर्गत 11 नए सड़क निर्माण के लिए भेजे गए प्रस्तावों पर पीएम-जनमन empowered committee द्वारा अनुमोदित दिया गया है, प्रक्रिया पूर्ण कर जल्द ही सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इसके पूर्व भी 23 सड़कों के निर्माण हेतु अनुमोदन प्राप्त हुए थे जिनमे से अधिकांश पर निर्माण कार्य प्रारंभ भी ही चुका है।
बताते चले कि अनुमोदन प्राप्त सड़कों में बिशुनपुर प्रखंड अंतर्गत हेल्ता से बलातु पथ तक 5.45 किलो मीटर के सड़क निर्माण हेतु स्वीकृति प्राप्त है, वहीं टूटुवा क़ुजाम से रामझरिया तक कुल 6.02 किलो मीटर एवं सेरका पंचायत से जालिम वाया हारूप ग्राम तक 9.11 किलो मीटर एवं कुजाम से छोटोंगपथ तक 3.712 किलो मीटर के सड़क निर्माण के लिए अनुमोदन प्राप्त हुआ है।
इसी क्रम में चैनपुर प्रखंड अंतर्गत गुंगरुपाट से चकडीपा तक 2.068 किलो मीटर, लुपुंगपाट से बीजापाठ तक 5.534 किलो मीटर एवं चमनरावा गुरदरी से बगलाटा तक कुल 3.2 किलो मीटर तक के सड़क निर्माण किए जाएंगे।
डुमरी अंतर्गत भी 3 नए सड़क निर्माण किए जाएंगे जिसमें दीना महुआ टोली से बेल्टोली तक 3.4 किलो मीटर, कांदापाट से टोपेटोली तक 2.55 किलो मीटर, तथा कांदापाट से दुलुसरना तक 1.68 किलो मीटर के लिए सड़क निर्माण हेतु स्वीकृति प्राप्त है इसके अलावा घाघरा प्रखंड अंतर्गत दिर्गाओं से सनातनगढ़ तक कुल 4.975 किलो मीटर तक की सड़क निर्माण हेतु अनुमोदन मिला है।
उक्त सभी ग्रामों के अलावा अन्य ग्रामों में भी सड़क निर्माण हेतु प्रक्रिया अगले चरण में किए जाएंगे। ज्ञात हो कि उक्त सभी सड़क के निर्माण हो जाने से विशेषकर विभिन्न PVTG ग्रामों के नागरिकों को जो अत्यधिक सुदूरवर्ती एवं पाट क्षेत्र में रहते हैं को आवागमन हेतु एक बेहतर सुविधा प्राप्त होगी। उक्त सभी सड़क आम नागरिकों एवं जन प्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सुझावों एवं जिला प्रशासन के जांच उपरांत तैयार किए गए सूची के आधार पर चयनित किए गए हैं।