---Advertisement---

झारखंड में बनेंगे 1117 स्वास्थ्य उपकेंद्र, 620 करोड़ रुपए की मिली मंजूरी

On: June 7, 2025 5:07 AM
---Advertisement---

रांची: झारखंड सरकार ने राज्य के विभिन्न पंचायतों में 1117 नए स्वास्थ्य उपकेंद्रों के निर्माण को मंजूरी दी है। अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने 1117 स्वास्थ्य उपकेंद्रों के लिए 6 अरब, 19 करोड़ 93 लाख 50 हजार रुपये की स्वीकृति दे दी है। प्रत्येक उपकेंद्र के निर्माण पर लगभग 55.50 लाख रुपये खर्च होंगे।

स्वास्थ्य उपकेंद्रों के निर्माण की स्वीकृति 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024 -25 एवं 25 -26 के लिए दी गई है। राज्य स्तरीय समिति की आठ अप्रैल को हुई बैठक में इन उपकेंद्रों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई थी।

नए उपकेंद्रों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच बढ़ेगी, जिससे स्थानीय निवासियों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं मिल सकेंगी। इन उपकेंद्रों का निर्माण न केवल स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करेगा, बल्कि यह स्थानीय रोजगार के अवसर भी उत्पन्न करेगा। इससे स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्यरत पेशेवरों की संख्या में वृद्धि होगी।

बताते चलें कि झारखंड में कुल 4,345 पंचायतें हैं, जिनमें से 2,931 पंचायतों में स्वास्थ्य उपकेंद्र हैं और 167 पंचायतों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या सामुदायिक स्वास्थ्य या अनुमंडल अस्पताल हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now