---Advertisement---

114 वर्षीय एथलीट फौजा सिंह की जान लेने वाला गिरफ्तार, फॉर्च्यूनर कार बरामद

On: July 16, 2025 4:23 AM
---Advertisement---

जालंधर: पंजाब के जालंधर में 114 वर्षीय एथलीट फौजा सिंह को कार से टक्कर मारने वाले को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान करतारपुर के दासूपुर गांव के रहने वाले NRI अमृतपाल सिंह ढिल्लों (27) के रूप में हुई है। अमृतपाल सिंह 8 दिन पहले ही कनाडा से लौटा था। पुलिस ने उससे फॉर्च्यूनर भी बरामद कर ली है। मंगलवार रात को उसे थाना भोगपुर में लाया गया था, जहां उससे पूछताछ की गई। आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

हादसे के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। लेकिन पुलिस ने घटनास्थल से मिले कार की हेडलाइट के टुकड़े और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से आरोपी तक पहुंच बनाई। थाना आदमपुर की पुलिस ने उसे आखिरकार गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ के दौरान अमृतपाल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने बताया कि हादसे के वक्त वह अकेला था और भोगपुर से किशनगढ़ की ओर जा रहा था। गाड़ी तेज रफ्तार में थी और जब वह ब्यास पिंड के पास पहुंचा तो अनजाने में उसने फौजा सिंह को टक्कर मार दी। जब देर रात मीडिया में खबरें आईं, तब उसे इस हादसे की गंभीरता का एहसास हुआ।

यह हादसा सोमवार दोपहर करीब तीन बजे हुआ। फौजा सिंह अपने घर के पास टहल रहे थे, तभी तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वह 5-7 फीट दूर जाकर गिरे। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन शाम को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now