---Advertisement---

बिशुनपुरा में मनाया गया 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

On: June 21, 2025 4:39 AM
---Advertisement---

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा(गढ़वा): बिशुनपुरा प्रखंड कार्यालय, थाना परिसर सहित प्रखंड मुख्यालय के सभी विद्यालयों में 11वाँ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।

योग दिवस के अवसर पर बिशुनपुरा प्रखंड कार्यालय में प्रखंड एवं अंचल के सभी कर्मी सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राजेश कुमार, थाना परिसर में थाना प्रभारी राहुल सिंह एवं पुलिस कर्मियों ने योग किया।

वहीं बिशुनपुरा राजकीय माध्यमिक विद्यालय के बगल में जिला परिषद् शंभू राम के मकान में योगाचार्य रामराज पांडेय के द्वारा षट्कर्म, आसन, मुद्रा, प्रत्याहार, प्राणायाम, ध्यान और समाधि जैसे कई योग कराया गया। उनके द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालय के मैदान में प्रतिदिन योग शिविर का आयोजन किया जाता है।

मौके पर योग शिविर में बिशुनपुरा प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राजेश कुमार, प्रखंड एवं अंचल के सभी कर्मी, थाना प्रभारी राहुल सिंह, बिशुनपुरा थाना के सभी पुलिस कर्मी, भारत स्वाभिमान प्रखण्ड प्रभारी नवल किशोर गुप्ता, योगाचार्य रामराज पांडेय, विष्णु मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष नारायण शर्मा, अर्जुन विश्वकर्मा, नागेन्द्र ठाकुर, सतेन्द्र यादव, भोला नाथ साहू, रबिंद्र प्रताप देव, सुरेंद्र बैठा, पुनीत कुमार, टोनी, आलोक कुमार, विजय चौरसिया, मदन प्रसाद, विजय पाल, मनीष मेहता, आलोक प्रताप देव, रामेश्वर चंद्रवंशी, पंकज गुप्ता, अशोक मेहता, कृष्णा विश्वकर्मा, जितेन्द्र दीक्षित, बिनोद ठाकुर, सहित विद्यालय में सभी बच्चे और सैकड़ों लोग शामिल थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now