रजरप्पा: तमिलनाडु पुलिस ने रजरप्पा पुलिस के सहयोग से तमिलनाडु के कोटार थाना क्षेत्र से 6 माह पूर्व लगभग 12 लाख का सोना चुरा कर भागने वाले नौकर को रजरप्पा थाना क्षेत्र दचल्मी से धर दबोचा। युवक के पास से होंडा सिटी गाड़ी भी पुलिस ने जप्त किया।
खबरों के अनुसार रामगढ़ जिले के दुल्मी गांव निवासी शेख मुस्तफा तमिलनाडु के नागर कोइल में सोना व्यवसायी अमृत पुरोहित के यहां बतौर घरेलू नौकर काम करता था। इसी बीच 6 माह पहले वह 280 ग्राम सोना लेकर चंपत हो गया। इस संदर्भ में व्यवसायी के द्वारा कोटार थाना मे मामला दर्ज कराया गया था।
इस मामले मामले में तमिलनाडु पुलिस यहां आकर मुस्तफा को गिरफ्तार किया और उसे अपने साथ तमिलनाडु ले गई।
सिल्लीः-12 जनवरी सिल्ली स्टेडियम परिसर में राॅकेट बॉल एसोसिएशन सिल्ली की तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद जयंती बनाई गई। जिसमे उपस्थित सभी अतिथियों एवं खिलाड़ियों...