---Advertisement---

खूंटी के मुरहू में SBI के एटीएम से 12.21 लाख रुपए की चोरी

On: November 18, 2024 5:28 AM
---Advertisement---

खूंटी: मुरहू थाना क्षेत्र के बिचना में स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम को काटकर चोरों ने 12 लाख 21 हजार रुपये पर हाथ साफ कर दिये। घटना शनिवार की रात तीन से चार बजे के बीच की है। मामले की जानकारी मिलने पर रविवार की सुबह एसपी अमन कुमार, डीएसपी, मुरहू थाना प्रभारी नायल गॉडविन केरकेट्टा सहित कई पुलिस पदाधिकारी और बैंक के शाख प्रबंघक बिचना पहुंचे और घटना की जानकारी ली। मुरहू पुलिस ने रविवार की सुबह एटीएम के बाहर टूटे हुए ताले, दो पेचकस और एक लोहे की रॉड भी बरामद किया है।

22 फरवरी 2022 को इसी ब्रांच के एटीएम को काटकर चोरी का प्रयास किया गया था। लेकिन उस वक्त एटीएम में रुपये नहीं होने के कारण चोरों ने एटीएम में आग लगा दी थी। आखिर में 17 नवंबर 2024 की सुबह तीन से चार बजे के बीच वारदात को अंजाम दिया और नकद उड़ा लिए। चोरों ने गैस कटर से एटीएम को काट दिया। एटीएम काटने के दौरान मशीन में आग लग गई। हालांकि इसी बीच चोरों ने एटीएम में लगे कैश बॉक्स से रुपया निकल लिया और फरार हो गए।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now