MP: कार कुएं में गिरी,बाइक सवार समेत,एक ही परिवार के 12 की मौत,दो गंभीर
मध्य प्रदेश:मंदसौर जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक खबर आ रही है जहां बाइक सवार को बचाने के चक्कर में एक कार अनियंत्रित हो गई और बाइक सवार को रौंदते हुए कुएं में गिर गई। इस हादसे में बाइक सवार की भी मौत होने के बाद बताई जा रही। वहीं चार लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज हेतु जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया।
उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने बताया कि चालक ने वैन पर से नियंत्रण खो दिया था, जिसके बाद वैन सड़क से उतरकर कुएं में गिर गई। उन्होंने कहा, “मृतकों की संख्या स्पष्ट नहीं है। वैन में दो बच्चों समेत 16 लोग सवार थे। चार लोगों को बचा लिया गया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बचाव अभियान अब प्राथमिकता है। कुएं में जहरीली गैस है।”
जानकारी के अनुसार मृतकों के नाम सामने आ गए हैं। हादसे में मनोहर सिंह पिता शीतल सिंह – (जिन्होंने बचाव के दौरान अपनी जान गवाई) निवासी संजीत जिला मन्दसौर, गोवर्धन पिता देवीसिंह राजपूत (मोटरसाइकिल सवार) निवासी सीतामऊ जिला मन्दसौर के साथ कार सवार बलराम पिता हेमराज (25) निवासी डाबी पिपलिया उन्हेल उज्जैन, नागु सिंह पिता उदा पटेल (35) निवासी जोगी पिपलिया रतलाम, रामी बाई पति पूरालाल कीर (60) निवासी खोजन खेड़ा रतलाम, कान्हा पिता मानसिंह कीर (40) निवासी जोगी पिपलिया बड़ावदा रतलाम, श्यामलाल पिता पूरा लाल कीर (30) निवासी खोजन खेड़ा रतलाम, आशा पति राकेश कीर (30) निवासी खोजन खेड़ा रतलाम, मंगू बाई पति दुल्ला जी कीर (50) निवासी खोजन खेड़ा रतलाम, धर्मेंद्र सिंह पिता मदन सिंह राजपूत (39) निवासी खोजन खेड़ा थाना बड़ावदा जिला रतलाम, पवन पिता दुल्ला जी कीर (30) निवासी खोजन खेड़ा रतलाम, मधु पति मनोहर गहलोत जाति कीर (30) निवासी हरिया खेड़ी उज्जैन के रूप में पहचान की गई। मल्हारगढ़ एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी ने बताया कि हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई थी वहीं कुएं में गिरे लोगों को बचाने के लिए कुएं में उतरे मनोहर सिंह निवासी डोरवाड़ी जिला मंदसौर की भी गैस रिसाव के कारण दम घुटने से मौत हो गई।
- Advertisement -