---Advertisement---

6 घंटे की जगह 12 घंटे की ड्यूटी, जनशताब्दी के ड्राइवर को ड्यूटी छूटते हार्ट अटैक,मौत,हो सकती थी ट्रेन दुर्घटना

On: August 28, 2025 10:35 PM
---Advertisement---
ख़बर को शेयर करें।

रेलवे बोर्ड के नियमों की धज्जियां उडी और ड्राइवर की मौत

जमशेदपुर: चक्रधरपुर रेल मंडल में टाटानगर रनिंग स्टाफ के रूप में टाटानगर में कार्यरत परसुडीह निवासी निर्मल दास नामक बड़बिल टाटा जनशताब्दी एक्सप्रेस के ड्राइवर की हार्ट अटैक से मौत की खबर से रनिंग कर्मियों में भारी आक्रोश व्याप्त है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 अगस्त 2025 को 12021 एक्सप्रेस काम करने के लिए लोको पायलट मेल एक्सप्रेस निर्मल दास को बुक किया गया और उनकी ड्यूटी समाप्त होते-होते दूसरे दिन सुबह 9:00 बज गई । रनिंग कर्मियों के मुताबिक जो कि कल 12 घंटे हुए ड्यूटी और रेलवे बोर्ड के आदेश अनुसार लोको पायलट मेल एक्सप्रेस की ड्यूटी 6 घंटे से ऊपर नहीं होनी चाहिए लेकिन रेल की बोर्ड के आदेशों की धज्जियां उड़ाकर यहां लोको पायलट मेल एक्सप्रेस से 12 से 14 घंटे ड्यूटी करवाई जा रही है।

ड्यूटी ऑफ करने के बाद जब निर्मल दास बाहर निकले तो गाड़ी निकालने के क्रम में जाते हुए बागवान में गिर गए और रचित हो गए इसके बाद उन्हें उल्टी हुई उसके बाद वहां पर उपस्थित अनेक कर्मचारी ने आनंद खनन लेकर रेलवे हॉस्पिटल गए जहां से उन्हें मेडिट्रिन अस्पताल रेफर किया गया और इसी इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई यह बहुत ही संवेदनशील और गंभीर मुद्दा है क्योंकि अगर यह हार्ट अटैक उन्हें 1 घंटे पहले आता तो चलती गाड़ी में उनका हार्ट फेल होने की वजह से कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

इस संदर्भ में चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीओएम से मोबाइल से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।

Join WhatsApp

Join Now