---Advertisement---

धनबाद के निरसा में भाजपा व माले समर्थकों में झडप, 12 घायल

On: December 17, 2024 5:01 AM
---Advertisement---

धनबाद: जिले में निरसा थाना क्षेत्र की इसीएल गोपीनाथपुर कोलफील्ड प्राइवेट लिमिटेड में सोमवार को भाजपा समर्थित गोपीनाथपुर कोलियरी बेरोजगार संघर्ष मोर्चा एवं भाकपा माले समर्थित निरसा बेरोजगार संघर्ष समिति के बीच वर्चस्व को लेकर जमकर मारपीट हुई। जिसमें दोनों पक्षों के कुल 12 लोग घायल हो गए। पथराव में एक पुलिसकर्मी कार्तिक महतो एवं जिला सदस्य संजय सिंह भी घायल हुए हैं। घायलों का इलाज निरसा के विभिन्न निजी नर्सिंग होम के अलावा एसएनएमएमसीएच में चल रहा है।

माले समर्थित निरसा बेरोजगार संघर्ष समिति अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर कोलियरी परिसर में प्रदर्शन के बाद धरना पर बैठी थी। दूसरी तरफ कंपनी गेट के सामने भाजपा समर्थित गोपीनाथपुर कोलियरी बेरोजगार संघर्ष समिति के लोग भी धरना पर बैठ गए। दोनों पक्ष लाठी-डंडे के साथ धरना स्थल पर पहुंचे थे। धरना में नारेबाजी के बीच माहौल बिगड़ा और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जिसके बाद गोपीनाथपुर कोलियरी बेरोजगार संघर्ष समिति के समर्थन में जीसीपीएल में कार्यरत मजदूर भी उतर गए। करीब आधे घंटे तक कोलियरी परिसर में जमकर लाठी-डंडे, ईंट पत्थर चले। करीब छह बाइक एवं एक दर्जन कुर्सियां क्षतिग्रस्त हो गईं। पुलिस ने बल प्रयोग कर दोनों पक्षों को खदेड़ा। इसी बीच कुछ उपद्रवियों ने माले समर्थित समिति के टेंट में आग लगा दी। उससे टेंट जलकर बुरी तरह से राख हो गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now