रांची/डेस्क।। झारखंड हाईकोर्ट ने अधिसूचना जारी कर जिला जज रैंक के 12 न्यायिक पदाधिकारियों का तबादला किया है. जज की ट्रांसफर-पोस्टिंग करने के साथ 28 जूनियर डिवीजन के न्यायिक पदाधिकारियों को सीनियर डिवीजन रैंक में प्रमोशन दिया गया है. इसकी अधिसूचना जारी कर दिया गया है.
देखें अधिसूचना..
-शिवनाथ त्रिपाठी, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, गढ़वा
-भूपेश कुमार, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, गुमला
-प्राची मिश्रा, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, खूंटी
-पवन कुमार, अपर न्यायिक आयुक्त, रांची
-कुमार साकेत, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, धनबाद
-आयशा खान, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, डाल्टनगंज
-नमिता चंद्रा, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, जमशेदपुर
-राजेश कुमार बग्गा, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, गिरिडीह
-नरंजन सिंह, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, सिमडेगा
-श्वेता ढींगरा, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, डाल्टनगंज
-पारस कुमार सिन्हा, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, धनबाद
– नीती कुमार, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, साहेबगंज
बता दें, ट्रांसफर-पोस्टिंग की अधिसूचना जारी होने के साथ ही सभी को अविलंब नए पदस्थापन वाली जगह पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है.
सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है।
जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।