बोकारो: जिले के थर्मल थाना क्षेत्र के गोबिंदपुर स्थित लहारिया टांड गांव में एक किसान के मुर्गी फॉर्म में भीषण आग लगने से करीब 1200 मुर्गियां जलकर खाक हो गईं. आग के चलते किसान का लाखों रुपये का नुकसान हो गया. आग की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर पहुंची दमकल टीम ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. प्रशासन भी आग लगने के कारणों की जांच कर रहा है. पीड़ित किसान बैजनाथ ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. मुर्गी फॉर्म में बंद करीब 1200 मुर्गियां जलकर खाक हो गई. वहां रखा 15 बोरा दाना भी जलकर नष्ट हो गया.