---Advertisement---

गढ़वा: बाबा धाम के लिए रवाना हुए 1200 कांवड़िए, बोल बम के जयघोष से भक्तिमय हुआ माहौल

On: August 8, 2024 2:11 PM
---Advertisement---

Garhwa: गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने गुरूवार को जिले के 1200 कांवड़ियों को बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए रवाना किया।

फोटो : कांवड़ियों को रवाना करते मंत्री

गढ़वा के विभिन्न पंचायतों से बोल बम जाने वाले कांवड़िए गुरुवार को नया समाहरणालय के बगल में स्थित द शिवा रिसोर्ट में जमा हुए। यहां मंत्री श्री ठाकुर ने सभी कांवड़ियों को अपने हाथ से भोजन परोसकर खिलाया।

फोटो : कांवड़ियों को भोजन परोसते मंत्री

उसके बाद मंत्री श्री ठाकुर एवं सभी कांवड़िए चिनियां मोड़ स्थित काली मंदिर पहुंचे। यहां पूजा अर्चना के बाद मंत्री श्री ठाकुर कांवड़ियों के साथ पैदल मार्च करते हुए रंका मोड़, मेन रोड होते हुए बस स्टैंड पहुंचे। इस दौरान पूरा गढ़वा बोल बम के नारों से गूंजता रहा। कांवड़ियों की लंबी कतार लगी रही। भक्ति गीतों पर कांवड़ियों के साथ थिरकते हुए मंत्री बस स्टैंड पहुंचे। यहां से सभी कांवड़ियों को 25 बसों से बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए रवाना किया।

फोटो : कांवर यात्रा में शामिल मंत्री मिथिलेश ठाकुर

मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि वे पिछले कई वर्षो से इस कांवर यात्रा का आयोजन करते आ रहे हैं। झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला कमिटी कांवर यात्रा के दौरान सभी कांवड़ियों का हर सुविधा का ख्याल रखती है। यह कांवर यात्रा शुरूआत में छोटे स्तर से शुरू होकर आज वृहत रूप ले चुका है। मंत्री ने कहा कि बाबा भोलेनाथ एवं बाबा बासुकीनाथ सभी भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं।

सभी भक्तगण बाबा भोलेनाथ एवं बाबा बासुकीनाथ से गढ़वा सहित पूरे झारखंड एवं देश की खुशहाली, सुख समृद्धि एवं अमन चैन की कामना करें। देश की गंगा जमुनी तहजीब हमेशा बनी रहे। मंत्री ने कहा कि जब तक बाबा का बुलावा नहीं आये तब तक कोई भी बाबा के दरबार नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी कांवड़ियों के लिए रास्ते में जलपान, विश्राम एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी व्यवस्था की गई है। मंत्री ने कांवर यात्रा में साथ जाने वाले सभी नेतृत्व कर्ताओं को कहा कि किसी भी कांवड़िए को रास्ते में किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसका वे पूरा ख्याल रखें।



फोटो : संबोधित करते मंत्री

मौके पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रेखा चौबे, बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष नितेश सिंह, विधायक प्रतिनिधि कंचन साहु, जितेंद्र सिन्हा, संतोष केशरी, नवीन तिवारी, अनिता दत्त, आशिष अग्रवाल, अविनाश दुबे, दिलीप गुप्ता, चंदन पासवान, प्रियम सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता, अंकित पांडेय, शरीफ अंसारी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now