जमशेदपुर:टाटा-बदामपहाड़ सेक्शन के निरीक्षण के लिए डीआरएम छत्रसाल सिंह सुबह 8:30 बजे चक्रधरपुर से चलेंगे 9:30 बजे टाटानगर पहुंचेंगे। खबरों के मुताबिक दिसंबर और जनवरी महीने में रेल महाप्रबंधक के विभिन्न मंडलों का दौरा का प्रस्तावित कार्यक्रम है इसी के मद्देनजर डीआरएम छत्रसाल सिंह 13 अक्टूबर को टाटा-बदामपहाड़ सेक्शन का निरीक्षण करेंगे। टाटा-बदामपहाड़ सेक्शन दौरा के लिए डीआरएम अपनी स्पेशल सैलून से सुबह 8.30 बजे चक्रधरपुर से रवाना होंगे और सुबह 9:30 बजे टाटानगर पहुंचेंगे। टाटानगर स्टेशन से सुबह 9:35 बजे आंवलाझुड़ी जंक्शन, गुरमा सीनी स्टेशनों का निरीक्षण करते हुए बादामपहाड़ से वापस टाटानगर पहुंचेंगे। टाटानगर से शाम वापस चक्रधरपुर स्पेशल सैलून से लौटेंगे उनके साथ सीनियर सीएमएस, सीनियर डीईएन कोर्डिनेशन, सीनियर डीएमई, सीनियर डीओएम, सीनियर डीसीएम, सीनियर डीएसओ, सीनियर डीईई, सीनियर डीएससी/आरपीएफ, सिनियर डीएमएम, डीपीओ, सीनियर डीएसटीई, डीएफएम समेत रेलवे के अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे।
13 अक्टूबर को टाटा -बदामपहाड़ रेल मार्ग का निरीक्षण करेंगे डीआरएम
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -