ख़बर को शेयर करें।

सिल्ली:-श्री धर्मस्थला मंजूनाथेश्वर शिक्षण ट्रस्ट एवं केनरा बैंक द्वारा संचालित रूडसेट संस्थान सिल्ली में 13 दिवसीय कमर्शियल हॉर्टिकल्चर प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उदघाटन समापन समारोह और 2 दिवसीय रिफ्रेशर ट्रेनिंग प्रोग्राम बैंक सखी बैच का समापन समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि श्री सुब्रतो नायक केनरा बैंक सिल्ली शाखा प्रबंधक राज्य के विभिन प्रखंड से आए 43 प्रशिक्षणार्थियों को संदेश दिया की कृषि के क्षेत्र में आगे बढ़ने का बहुत अवसर है। प्रमाण पत्र दिया और स्वयं का स्वरोजगार करने का मार्गदर्शनदिया। संस्थान के निदेशक संजीत कुमार ने कहा कि अपने स्वरोजगार को आगे बढ़ाने के लिए आप बैंक से भी लोन ले सकते है । मौके पर संस्थान के वरिष्ठ संकाय अनिल कुमार, जगदीश चंद्र महतो, दशरथ कुमार महतो, महेश रूहीदास, सुनिल मुंडा उपस्थित रहे।