---Advertisement---

बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय में धूमधाम से मनाई गई डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की 136वीं जयंती

On: September 6, 2024 3:51 AM
---Advertisement---

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा (गढ़वा):- बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय में आज दिनांक 5 सितम्बर दिन गुरूवार को सरकारी तथा गैरसरकारी विद्यालय एवं कोचिंग संस्थानों में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की 136वीं जयंती सह शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाई गई।

वहीं बिशुनपुरा प्रखंड के मुख्य बाजार स्थित बाल शिक्षा निकेतन विद्यालय परिसर में संचालित संगम कोचिंग सेंटर में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बाल विकास विद्यालय के प्रधानाध्यापक भोला नाथ साहू, बाल शिक्षा निकेतन विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह संगम कोचिंग सेंटर के निर्देशक संजय विश्वकर्मा, बाल शिक्षा निकेतन विद्यालय के निर्देशक रामेश्वर चंद्रवंशी, शिक्षक प्रभु चंद्रवंशी, संगम कोचिंग सेंटर के संचालक लक्ष्मी गुप्ता के द्वारा सामूहिक रूप से केक काटकर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्मदिवस सह शिक्षक दिवस मनाई गई। वहीं मुख्य बाजार स्थित विद्या भारती हाई स्कूल में संचालित प्रज्ञा मार्गदर्शन कोचिंग सेंटर में भी धूम धाम से केक काटकर मनाई गई डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्मदिवस सह शिक्षक दिवस। वहीं शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय तथा कोचिंग संस्थानों के छात्र छात्राओं द्वारा देशभक्ति, भक्ति तथा नागपुरी गानों पर नृत्य कला का भी प्रस्तुति किया गया। वहीं संगम कोचिंग सेंटर के छात्रों द्वारा आए मुख्य अतिथियों को डायरी एवं कलम देकर सम्मानित किया गया।

वहीं बाल शिक्षा निकेतन स्कूल सह संगम कोचिंग सेंटर में कार्यक्रम के अध्यक्ष बाल विकास विद्यालय के प्रधानाध्यापक भोला नाथ साहू, बाल शिक्षा निकेतन विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह संगम कोचिंग सेंटर के निर्देशक संजय विश्वकर्मा, बाल शिक्षा निकेतन विद्यालय के निर्देशक रामेश्वर चंद्रवंशी, शिक्षक प्रभु चंद्रवंशी, संगम कोचिंग सेंटर के संचालक लक्ष्मी गुप्ता, रंजीत कुमार, शिक्षिका दिव्या कुमारी, श्रेया कुमारी, शिक्षक रविन्द्र प्रताप देव, राजेंद्र चंद्रवंशी, सरस्वती ज्ञान मंदिर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुकेश चंद्रवंशी, सहायक शिक्षक सत्येंद्र यादव। वहीं विद्या भारती हाई स्कूल सह प्रज्ञा मार्गदर्शन कोचिंग सेन्टर में विद्या भारती हाई स्कूल के निर्देशक शिक्षक अशोक कुमार मेहता, मुख्य अतिथि के रुप में शिक्षक दयानंद यादव, उमेश गुप्ता, बिशुनपुरा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण यादव, विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा, बिशुनपुरा प्रखंड विश्व हिंदु परिषद के अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव, दिनेश शर्मा, शिक्षक प्रमोद चंद्रवंशी, पंकज गुप्ता, शिक्षक राजाराम, विनोद गुप्ता सहित छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now