---Advertisement---

पाकुड़ में मिला 14 करोड़ साल पुराना जीवाश्म, खुशी से उछल पड़े वैज्ञानिक

On: February 27, 2025 2:05 PM
---Advertisement---

पाकुड़: पाकुड़ जिले के बरमसिया गांव में एक ऐसी ही खोज की गई है। यहां खुदाई के दौरान एक पेट्रोफाइड जीवाश्म मिला है। इसकी उम्र दस से चौदह करोड़ साल आंकी जा रही है। इस जीवाश्म को एक विशाल वृक्ष का बताया जा रहा है। वैज्ञानिकों के मुताबिक़, ये खोज काफी महत्वपूर्ण है। ये बताता है कि ये इलाका कितना प्राचीन है। वैज्ञानिकों के मुताबिक़, ये जीवाश्म जैविक इतिहास को समझने में मदद करेगी।

वैज्ञानिकों के मुताबिक, इस इलाके को अब संरक्षित कर देना चाहिए ताकि इसकी विरासत की स्टडी और अच्छे से की जा सके। इसके अलावा स्थानीय लोगों से भी अपील की गई है कि वो भी यहां की सुरक्षा में मदद करें ताकि कोई अवैध गतिविधि यहां नहीं की जा सके।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now